ETV Bharat / state

बिना टिकट दिए सवारियों से पैसे वसूलकर अपनी जेब भरने वाले रोडवेज बस कंडक्टर को फ्लाइंग टीम ने दबोचा - jhalawar news

रोडवेज फ्लाइंग टीम ने झालावाड़ के झालरापटन में चेकिंग के दौरान बस में 10 सवारियों को बिना टिकट पाया. बस कंडक्टर ने बिना टिकट दिए सवारियों से किराया वसूल कर राजस्व को चूना लगा रहा था. टीम ने कार्रवाई करते हुए बस कंडक्टर पर रिमार्क लगाया है.

बस कंडक्टर को फ्लाइंग टीम ने पकड़ा
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 2:49 PM IST

झालावाड़. झालरापाटन में रोडवेज टीम ने बस कंडक्टर पर कार्रवाई करते हुए बिना टिकट 10 सवारियों को यात्रा कराने का रिमार्क लगा दिया है.

बस कंडक्टर को फ्लाइंग टीम ने पकड़ा

दरअसल, झालरापाटन से बकानी जा रही रोडवेज बस को रोडवेज फ्लाइंग टीम ने गिंदौर गेट के पास रुकवाया. टीम ने बस की चेकिंग की तो 10 सवारियां बिना टिकट मिलीं. बस में बैठी सवारियों का कहना है कि उनसे कंडक्टर ने पैसे ले लिए हैं लेकिन टिकट नहीं दी. फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई करते हुए बस कंडक्टर की सर्विस बुक पर रिमार्क लगाया गया है.

बस कंडक्टर बिना टिकट दिए सवारियों से पैसे वसूल कर यात्रा करवा कर रोडवेज को कम इनकम देते हैं, जिससे राजस्व को घाटा लगता है.

झालावाड़. झालरापाटन में रोडवेज टीम ने बस कंडक्टर पर कार्रवाई करते हुए बिना टिकट 10 सवारियों को यात्रा कराने का रिमार्क लगा दिया है.

बस कंडक्टर को फ्लाइंग टीम ने पकड़ा

दरअसल, झालरापाटन से बकानी जा रही रोडवेज बस को रोडवेज फ्लाइंग टीम ने गिंदौर गेट के पास रुकवाया. टीम ने बस की चेकिंग की तो 10 सवारियां बिना टिकट मिलीं. बस में बैठी सवारियों का कहना है कि उनसे कंडक्टर ने पैसे ले लिए हैं लेकिन टिकट नहीं दी. फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई करते हुए बस कंडक्टर की सर्विस बुक पर रिमार्क लगाया गया है.

बस कंडक्टर बिना टिकट दिए सवारियों से पैसे वसूल कर यात्रा करवा कर रोडवेज को कम इनकम देते हैं, जिससे राजस्व को घाटा लगता है.

Intro:जयपुर की रोडवेज फ्लाइंग टीम ने झालावाड़ में कार्रवाई करते हुए एक बस में 10 सवारियों के पास टिकट नहीं पाए जाने पर कंडक्टर पर रिमार्क लगाया है. Body:झालावाड़ से बकानी की तरह जा रही रोडवेज बस को जयपुर की फ्लाइंग टीम ने झालरापाटन के इंदौर में चेक किया तो 10 सवारियों के पास टिकट नहीं मिला जिसके चलते उन्होंने कंडक्टर रिमार्क लगाया है. बताया जा रहा है कि ये रोडवेज बस झालावाड़ के बकानी कस्बे में जा रही थी तभी फ्लाइंग टीम ने गिन्दौर गेट पर बस को हाथ देकर रुकवाया और सवारियों की टिकट चेक किया तो 10 सवारियों के पास टिकट नहीं मिले. जिनके पास से कंडक्टर ने पैसे तो ले लिए थे लेकिन टिकट नहीं दिए थे. ऐसे में कंडक्टर पर 10 सवारियों का है रिमार्क लगाया है. Conclusion:कंडक्टर के द्वारा सवारियों को बिना टिकट दिए पैसा वसूल करके रोडवेज को राजस्व का चूना लगाया जा रहा था. ऐसे में जयपुर की फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई करते हुए रिमार्क लगा दिया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.