ETV Bharat / state

झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना - नेवज नदी

ईटीवी भारत की टीम सरपंच साब रो 'रिपोर्ट कार्ड' के तहत झालावाड़ की सरेड़ी ग्राम पंचायत पहुंची. जहां पर पिछले 5 वर्षों में हुए विकास कार्यों पर ग्रामीणों और जिम्मेदारों से बात की. जानिए क्या कहती है, सरेड़ी की जनता, झालावाड़ से स्पेशल रिपोर्ट...

rajasthan panchayat election, sarpanch report card
सरेड़ी सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 3:05 PM IST

झालावाड़. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में क्षेत्र चुनाव के लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं ग्राम पंचायत में विकास कार्य कैसे रहे. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम सरपंच साब रो 'रिपोर्ट कार्ड' के तहत झालावाड़ की सरेडी ग्राम पंचायत पहुंची. जहां पर पिछले 5 सालों में हुए विकास कार्यों पर ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्या जानी. वहीं विकास कार्यों को लेकर जिम्मेदारों से भी बात की.

सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'

सरेड़ी ग्राम पंचायत में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल
सरेड़ी ग्राम पंचायत मध्यप्रदेश की सीमा पर लगी हुई है. मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश द्वार भी मानी जाती है. इसके अलावा यहां पर जिले का प्रसिद्ध धार्मिक श्रीराम सन्याघाट पवित्र तीर्थ स्थल हैं. श्रीराम सन्याघाट पवित्र तीर्थ पर भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी है. बाल रूप हनुमानजी मंदिर भी है. ये हाड़ौती के साथ-साथ मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है. पवित्र तीर्थ स्थल नेवज नदी, श्रीराम सन्याघाट को हरिद्वार की गंगा नदी की तरह महत्त्व देते हैं. यहां पर गंगा नदी की तरह ही अस्थि विसर्जन और पिंडदान किया जाता है.

rajasthan panchayat election, sarpanch report card
श्रीराम सन्याघाट की तस्वीर

पढ़ें- झालावाड़: सालरिया सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'.. मानवेंद्र सिंह के गोद लेने के बाद भी नहीं बदली तस्वीर

सरेड़ी ग्राम पंचायत में कुल 3,491 मतदाता हैं. जिनमें से 1,744 वोट पुरुषों के और 1,747 महिलाओं के हैं. इस ग्राम पंचायत में सरेड़ी, खुरी, कुजरा, उदपुरीया, नान्देड़ा, टापरीया गांव, पिपलिया शामिल हैं.

rajasthan panchayat election, sarpanch report card
सरेड़ी ग्राम पंचायत का भवन

सरेड़ी ग्राम पंचायत सरपंच के विकास कार्य
वहीं झालावाड़ की सरेड़ी ग्राम पंचायत के पिछले 5 सालों में विकास कार्यों पर नजर डालें तो वर्तमान सरपंच का दावा है, कि उनके कार्यकाल में कई काम करवाए गए हैं. सरेड़ी ग्राम पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र, सरेड़ी, नान्देड़ा व पिपलिया गांव में इंटरलॉकिंग करवाई गई है. सभी गांवों में कुएं, ट्यूबवेल खुदवाए गए हैं. यहीं नहीं गांव में नालियां भी बनाई गई है. सरेड़ी, तेजाजी महाराज थानक व श्रीराम सन्याघाट में विधायक कोष से भवन बनाए गए हैं. ग्राम पंचायत में श्मशान घाट सहित चारदीवारी बनाई गई है.

rajasthan panchayat election, sarpanch report card
सरेड़ी ग्राम पंचायत की तस्वीर

पढ़ें- झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण

सरपंच के दावों की जनता ने खोली पोल
सरेड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है, कि ऐसा कोई काम पंचायत में नहीं हुआ. बीते 5 सालों के अंदर हालात जस के तस बने हुए हैं.

rajasthan panchayat election, sarpanch report card
सरेड़ी ग्राम पंचायत में सड़कों की दशा
  • पंचायत की गांव, गली के रास्तों को चौड़ा करवाना मुख्य समस्या.
  • पंचायत में शुद्ध पेयजल के लिए लगे आरओ प्लांट
  • श्मशान भूमि पर टीनशेड, चारदीवारी की मांग
  • पवित्र तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान घाट
  • ग्रामीणों के लिए सड़क मार्ग निर्माण
  • नांदेड़ा गांव में विद्यालय भवन बनना अनिवार्य

पढ़ें- झालावाड़: गागरोन पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...ना सड़कें, ना पानी कुछ भी नहीं हुआ विकास

वहीं ग्रामीणों ने सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, कि सरपंच ने सिर्फ कागज में ही सब कार्य करवाए. ऐसे में सीधे-सीधे भ्रष्टाचार की बानगी नजर आ रही है. ग्रामीणों ने आवासीय योजना, शौचालय को लेकर भी सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

झालावाड़. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में क्षेत्र चुनाव के लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं ग्राम पंचायत में विकास कार्य कैसे रहे. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम सरपंच साब रो 'रिपोर्ट कार्ड' के तहत झालावाड़ की सरेडी ग्राम पंचायत पहुंची. जहां पर पिछले 5 सालों में हुए विकास कार्यों पर ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्या जानी. वहीं विकास कार्यों को लेकर जिम्मेदारों से भी बात की.

सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'

सरेड़ी ग्राम पंचायत में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल
सरेड़ी ग्राम पंचायत मध्यप्रदेश की सीमा पर लगी हुई है. मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश द्वार भी मानी जाती है. इसके अलावा यहां पर जिले का प्रसिद्ध धार्मिक श्रीराम सन्याघाट पवित्र तीर्थ स्थल हैं. श्रीराम सन्याघाट पवित्र तीर्थ पर भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी है. बाल रूप हनुमानजी मंदिर भी है. ये हाड़ौती के साथ-साथ मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है. पवित्र तीर्थ स्थल नेवज नदी, श्रीराम सन्याघाट को हरिद्वार की गंगा नदी की तरह महत्त्व देते हैं. यहां पर गंगा नदी की तरह ही अस्थि विसर्जन और पिंडदान किया जाता है.

rajasthan panchayat election, sarpanch report card
श्रीराम सन्याघाट की तस्वीर

पढ़ें- झालावाड़: सालरिया सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'.. मानवेंद्र सिंह के गोद लेने के बाद भी नहीं बदली तस्वीर

सरेड़ी ग्राम पंचायत में कुल 3,491 मतदाता हैं. जिनमें से 1,744 वोट पुरुषों के और 1,747 महिलाओं के हैं. इस ग्राम पंचायत में सरेड़ी, खुरी, कुजरा, उदपुरीया, नान्देड़ा, टापरीया गांव, पिपलिया शामिल हैं.

rajasthan panchayat election, sarpanch report card
सरेड़ी ग्राम पंचायत का भवन

सरेड़ी ग्राम पंचायत सरपंच के विकास कार्य
वहीं झालावाड़ की सरेड़ी ग्राम पंचायत के पिछले 5 सालों में विकास कार्यों पर नजर डालें तो वर्तमान सरपंच का दावा है, कि उनके कार्यकाल में कई काम करवाए गए हैं. सरेड़ी ग्राम पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र, सरेड़ी, नान्देड़ा व पिपलिया गांव में इंटरलॉकिंग करवाई गई है. सभी गांवों में कुएं, ट्यूबवेल खुदवाए गए हैं. यहीं नहीं गांव में नालियां भी बनाई गई है. सरेड़ी, तेजाजी महाराज थानक व श्रीराम सन्याघाट में विधायक कोष से भवन बनाए गए हैं. ग्राम पंचायत में श्मशान घाट सहित चारदीवारी बनाई गई है.

rajasthan panchayat election, sarpanch report card
सरेड़ी ग्राम पंचायत की तस्वीर

पढ़ें- झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण

सरपंच के दावों की जनता ने खोली पोल
सरेड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है, कि ऐसा कोई काम पंचायत में नहीं हुआ. बीते 5 सालों के अंदर हालात जस के तस बने हुए हैं.

rajasthan panchayat election, sarpanch report card
सरेड़ी ग्राम पंचायत में सड़कों की दशा
  • पंचायत की गांव, गली के रास्तों को चौड़ा करवाना मुख्य समस्या.
  • पंचायत में शुद्ध पेयजल के लिए लगे आरओ प्लांट
  • श्मशान भूमि पर टीनशेड, चारदीवारी की मांग
  • पवित्र तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान घाट
  • ग्रामीणों के लिए सड़क मार्ग निर्माण
  • नांदेड़ा गांव में विद्यालय भवन बनना अनिवार्य

पढ़ें- झालावाड़: गागरोन पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...ना सड़कें, ना पानी कुछ भी नहीं हुआ विकास

वहीं ग्रामीणों ने सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, कि सरपंच ने सिर्फ कागज में ही सब कार्य करवाए. ऐसे में सीधे-सीधे भ्रष्टाचार की बानगी नजर आ रही है. ग्रामीणों ने आवासीय योजना, शौचालय को लेकर भी सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

Intro:झालावाड़ जिले के सरेड़ी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया ऐसा कोई काम ही नहीं हुआ बीते 5 सालों के अंदर हालात जस के तस बने हुए हैं आपको बता दें सरपंच का लाख दावा करता है कि मैंने ग्राम पंचायत में सबसे अधिक विकास करवाया है जिसकी पोल आज जनता ने खोल दी ।
----समस्या यह बनी हुई है जस की तस---ग्राम पंचायत सरेडी--

1 लोगों की मुख्य समस्या गांव गली चौराहे के
रास्तों को चौड़ा करवाना, 2शुद्ध पेयजल आरो प्लांट लगवाना 3 शमशान भूमि पर टीन सेट चारदीवारी करवाना अनिवार्य है बाकी चल रहा है अभी तक शमशान तक जाना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है आज तक भी ।4 पवित्र तीर्थ स्थल पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए स्नान घाट बनना अनिवार्य है। 5 पर्यटक स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बीच सड़क मार्ग का कीचड़ बना लोगों के लिए मुसीबत विगत कई वर्षों से जिसके लिए इंटरलॉकिंग या सीसी रोड बनाना अनिवार्य है। 6 ग्राम पंचायत के नान्देडा गांव में विद्यालय भवन बनना अनिवार्य था सबसे बड़ी मुख्य समस्या ग्रामीणों की जहां पर आज भी बच्चे मौत के साए में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने जमकर आरोप लगाए सरपंच पर कहा कि सरपंच ने सिर्फ कागज में ही सब कार्य करवाए होंगे ऐसे में सीधे-सीधे भ्रष्टाचार की बानगी नजर आ रही है। ग्रामीणों ने आवासीय योजना शौचालय आदि पर भी सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जहां पर काम करवाए इंटरलॉकिंग ग्राम पंचायत से संबंधित सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।Body:मनोहरथाना/झालावाड़/हेमराज शर्मा 9950555135



राजस्थान में पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में क्षेत्र चुनाव के लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं ग्राम पंचायत में विकास कार्य कैसे रहे. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम 'सरपंच साब रो रिपोर्ट कार्ड' के तहत झालावाड़ की सरेडी ग्राम पंचायत में पहुंची. जहां पर पिछले 5 सालों में हुए विकास कार्यों पर ग्रामीणों से बात की जानी उनकी समस्या
. देखिए झालावाड़ से स्पेशल रिपोर्ट...



झालावाड़. इन बीते 5 वर्षों में पंचायतों में क्या-क्या विकास कार्य हुए हैं जिसका लेखा जोखा जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'सरपंच साहब रो रिपोर्ट कार्ड' के तहत झालावाड़ जिले की सरेडी ग्राम पंचायत में पहुंची. सरेडी ग्राम पंचायत मध्य प्रदेश की सीमा पर लगी हुई है और मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश द्वार भी मानी जाती है. इसके अलावा यहां पर जिले का प्रसिद्ध धार्मिक श्रीराम सन्याघाट पवित्र तीर्थ स्थल हैं श्रीराम सन्याघाट पवित्र तीर्थ पर भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी हैं, बाल रूप हनुमानजी मंदिर भी है जो हाड़ौती के साथ-साथ मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है. पवित्र तीर्थ स्थल /नेवज नदी/ श्रीराम सन्याघाट पवित्र तीर्थ स्थल को हरिद्वार की गंगा नदी की तरह महत्त्व देते हैं। यहां पर वह सभी कार्य किए जाते हैं जो हरिद्वार गंगा में किए जाता है यहां पर मृतकों की अस्थियों एवं पिंडदान किए जाते हैं।

सरेडी ग्राम पंचायत में कुल 3491 मतदाता हैं. जिनमें से 1744 वोट पुरुषों के और 1747 महिलाओं के हैं. इस ग्राम पंचायत में यह बड़े गांव आते हैं. जिनमें सरेडी, खुरी,कुजरा, उदपुरीया,नान्देडा ,टापरीया गांव, पिपलिया, मुख्य है.झालावाड़ की सरेडी पंचायत के सरपंच का रिपोर्ट कार्ड विकास कार्यों को लेकर सरपंच का दावा
पिछले 5 सालों में इस ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो पर नजर डालें तो वर्तमान सरपंच का दावा है कि उनके कार्यकाल में सरेडी ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र, सरेडी, नान्देडा व पिपलिया गांव में इंटरलॉकिंग करवाई गई है. साथ ही सभी गांवों में कुएं, ट्यूबवेल खुदवाए गए हैं. यहीं नहीं गांव में नालियों का निर्माण भी करवाया गया है. सरपंच का कहना है कि सरेडी, तेजाजी महाराज थानक व श्रीराम सन्याघाट में विधायक कोष से भवन बनाये गए हैं और ग्राम पंचायत में श्मशान घाट सहित चार दिवारी बनाई
हैं.


सरेडी ग्राम पंचायत के विपक्षी उम्मीदवार ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
वहीं सरपंच के विपक्षी उम्मीदवार का कहना है कि पंचायत में जो भी विकास कार्य हुए हैं, उनमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही बनाई शमशान घाट की दीवार, गांव की नालियां टूट गई है. वहीं जो भी सीसी सड़कें व इंटरलॉकिंग करवाई गई है, वो मनोहरथाना बीजेपी विधायक के द्वारा बनवाई गई हैं।

सरेडी ग्राम पंचायत का बाजार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने क्या कहा, जानिए
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में सड़क व नालियां तो बनी लेकिन कुछ दिनों बाद ही टूट गई. जिसके चलते सड़कों पर पानी भरा रहता है और नालियों में सफाई के अभाव में कीचड़ जमा हो गया है. गांव के बाहर एकदम बीच में से निकलने वाले नाले की सफाई नहीं होने की वजह से उसमें कीचड़ भर गया. जिसमें मच्छर पनप जाते हैं और बीमारियों होती रहती है.


. पेयजल समस्या, चिकित्सा और बिजली से ग्रामीण परेशान
नाले से परेशान ग्राम पंचायत के ग्रामीण पंचायत की सबसे बड़ी आवश्यकता
ग्रामीणों का कहना है कि खुरी गांव से श्रीराम सन्याघाट सड़क मार्ग पर नाले के ऊपर पुल का निर्माण ग्राम पंचायत की सबसे बड़ी आवश्यकता है. पुल का निर्माण नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में कई महीनों तक लोग कहीं आ जा नहीं- पाते हैं और पढ़ने वाले बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते हैं. पुल के अभाव में कई श्रद्धालु जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीराम सन्याघाट पवित्र तीर्थ में भी नहीं जा पाते हैं. । श्रीराम सन्याघाट पवित्र तीर्थ स्थल पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्नान घाट बनाना अनिवार्य है ।Conclusion:गांव री सरकार ,,, सरपंच साहब बनने में बस सिर्फ चंद दिन बाकी है। आइए चलते हैं आपको बताते हैं बीते 5 सालों में कितना हुआ विकास,, करते हैं ग्राम पंचायत सरेडी की पड़ता है। क्या कहती है ग्राम पंचायत सरेडी के वोटरों की सुनो जुबानी कितना हुआ विकास ,,,,,,,,
Last Updated : Jan 15, 2020, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.