झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र मे कालीसिंध और चंबल नदी में चल रहे मत्स्याखेट के खिलाफ (Raid in Jhalawar) पुलिस ने शुक्रवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम से 25 क्विंटल से अधिक मछलियों को जब्त किया है. वहीं पुलिस ने 3 वाहनों को जब्त कर, 10 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पूरी कार्रवाई महिला अनुसंधान विंग के एएसपी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई.
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से गंगाधर इलाके के तलावली क्षेत्र में मछलियों के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर एक गोदाम पर छापा मारा गया. कार्रवाई के दौरान गोदाम से लगभग 25 क्विंटल से अधिक मात्रा में मछलियां बरामद की गई हैं. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन वाहनों को भी जब्त किया है. वहीं 10 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बारिश के दिनों में मछलियों का प्रजनन काल होता है. इसके चलते सरकार ने प्रदेश भर में मत्स्याखेट (Raid in Jhalawar Fish Godown) पर पाबंदी लगा रखी है. लेकिन इसके बावजूद भी गंगधार इलाके की नदियों में धड़ल्ले से मत्स्याखेट का धंधा चल रहा था. यहां अवैध रूप से मछलियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ देश के कई बड़े शहरों तक भेजा जा रहा था.