झालावाड़. जिले में चना, सरसों और गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 1 अप्रैल से प्रारंभ करने के संबंध में जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक ली. बैठक में जिले के सभी संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.
सहकारिता एवं कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना की ओर से पटवारियों की हड़ताल के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए गिरदावरी की बजाय किसान की स्व-घोषणा को लागू किया गया है. जिसके अनुसार किसान स्व-घोषणा प्रपत्र भरते हुए चना और सरसों का ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेगा. गिरदावरी पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने और राजफेड की ओर से मांगे जाने पर प्रस्तुत की जा सकेगी. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में चना और सरसों की खरीद राजफेड और तिलम संघ के 17 क्रय केन्द्रों के माध्यम से गुरूवार से शुरू होगी. इसके लिए राजफेड की ओर से ऑनलाईन टोकन/मैसेज संबंधित किसानों/संबंधित क्रय विक्रय सहकारी समिति को भिजवा दिये गये हैं.
यह भी पढ़ें. 150 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को अब 2 माह पर मिलेगा बिजली का बिल
इस मैसेज के आधार पर किसान अपनी उपज संबंधित क्रय केंद्र पर लाकर तुलवा सकते हैं. जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को संवेदनशीलता और गंभीरता से समर्थन मूल्य पर खरीद कार्य को संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी कठिनाई की स्थिति में जिला कलेक्टर कार्यालय के कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या 07432-230645, 230646 या उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, झालावाड़ के मोबाईल नं. 9772154000 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें. उपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीना ने गेहूं के टोकन जारी करने के संबंध में सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदारों से चर्चा करते हुए अवगत कराया कि तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार के निर्देशन में अधिकृत टीम की ओर से गेहूं खरीद के टोकन जारी किये जाएंगे. गेहूं खरीद के लिए बारदाना की व्यवस्था एफ.सी.आई. की ओर से सभी संबंधित क्रय केंद्रों पर गुरूवार तक कर दी जाएगी. बारदाना व्यवस्था के साथ ही खरीद कार्य गुरूवार से प्रारंभ हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि जो भी कृषक समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं बेचना चाहता है तो वह संबंधित तहसील कार्यालय में जाकर अपना टोकन जारी करवा लें. टोकन में दी गई दिनांक को अपना गेहूं संबंधित खरीद केन्द्र पर ले जाकर कृषक विक्रय कर सकता है.