ETV Bharat / state

Jawan Commits Suicide: पीटीएस के प्रशिक्षु जवान ने बैरक में की खुदकुशी - पुलिस ट्रेनिंग स्कूल

PTS Trainee Jawan dies by Suicide, झालरापाटन स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एक प्रशिक्षु जवान ने आज बैरक में खुदकुशी कर ली.

PTS Trainee Jawan dies by Suicide
PTS Trainee Jawan dies by Suicide
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 5:21 PM IST

डीएसपी बृजमोहन मीणा बोले मानसिक दबाव की बात को लेकर चल रही जांच

झालावाड़. पीटीएस के कर्मचारी और जवान उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने जवान रवि खटीक को बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन डॉक्टर जवान की जान नही बचा सके. ट्रेनिंग स्कूल के साथी जवानों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से रवि मानसिक तनाव में चल रहा था.घटना की जानकारी झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने दी.

डीएसपी मीणा ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आज एक जवान रवि खटीक ने जान दे दी. वो राजसमंद जिले का निवासी था. झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जुलाई 2022 से ट्रेनिंग ले रहा था. आज मंगलवार को इंडोर क्लास चल रही थी. इस दौरान जवान क्लास में अनुपस्थित था.

रवि के साथी जवान लंच के दौरान उसे देखने बैरक की ओर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. वो अचेत हालत में मिला. सूचना पर पीटीएस कर्मचारियों और साथी जवान मौके पर पहुंचे और जवान रवि खटीक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. उसकी हालत गंभीर थी. झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचे जवान को ड्यूटी डॉक्टर ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचाया जा सका.

पढ़ें-Suicide in Jhalawar : आर्थिक तंगी के चलते सफाईकर्मी ने दी जान

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के आरआई लव कुमार तिवारी की मौजूदगी में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई. डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि उसके साथी जवानों ने बताया कि रवि पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. बहरहाल परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामले की जांच की जा रही.

डीएसपी बृजमोहन मीणा बोले मानसिक दबाव की बात को लेकर चल रही जांच

झालावाड़. पीटीएस के कर्मचारी और जवान उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने जवान रवि खटीक को बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन डॉक्टर जवान की जान नही बचा सके. ट्रेनिंग स्कूल के साथी जवानों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से रवि मानसिक तनाव में चल रहा था.घटना की जानकारी झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने दी.

डीएसपी मीणा ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आज एक जवान रवि खटीक ने जान दे दी. वो राजसमंद जिले का निवासी था. झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जुलाई 2022 से ट्रेनिंग ले रहा था. आज मंगलवार को इंडोर क्लास चल रही थी. इस दौरान जवान क्लास में अनुपस्थित था.

रवि के साथी जवान लंच के दौरान उसे देखने बैरक की ओर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. वो अचेत हालत में मिला. सूचना पर पीटीएस कर्मचारियों और साथी जवान मौके पर पहुंचे और जवान रवि खटीक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. उसकी हालत गंभीर थी. झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचे जवान को ड्यूटी डॉक्टर ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचाया जा सका.

पढ़ें-Suicide in Jhalawar : आर्थिक तंगी के चलते सफाईकर्मी ने दी जान

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के आरआई लव कुमार तिवारी की मौजूदगी में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई. डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि उसके साथी जवानों ने बताया कि रवि पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. बहरहाल परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामले की जांच की जा रही.

Last Updated : Mar 14, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.