झालावाड़. जिले में अनंत चतुर्दशी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में सामुदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश की गई. जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को शरबत और पानी पिलाकर सेवा की. साथ ही झालावाड़ में गणपति विसर्जन के लिए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गणेश जी की झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई थी.
बता दें कि इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. ऐसे में वन विभाग रोड पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यात्रियों को शरबत और पानी पिलाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की.
पढ़ें- मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
शोभायात्रा में गणेश जी की तकरीबन 75 झांकियां थीं. ऐसे में देर रात तक शोभायात्रा निकाली जा रही थी. लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा खत्म होने तक यात्रियों को पानी पिलाना जारी रखा. वहीं इस अवसर पर यात्रा में शामिल लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को शुक्रिया अदा किया.