झालावाड़. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान पर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दोनो बड़ी पार्टियां भी धुआंधार प्रचार में जुटी है. क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह व कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद शर्मा लगातार क्षेत्र के दौरे पर है. इस बार बीजेपी ने जहां दुष्यंत सिंह को चौथी बार प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है तो वहीं प्रमोद शर्मा को कांग्रेस ने नए चेहरे के रूप में मौका दिया हैं.
देश में मौसम के तापमान के साथ साथ सियासी पारा भी बढ़ता हुआ नजर जा रहा है. बीजेपी व कांग्रेस दोनों पार्टियां धुआंधार तरीके से प्रचार में लगी हुई है. जीत की हैट्रिक लगा चुके दुष्यंत सिंह चौथी बार जीत की तलाश में हैं, लेकिन अबकी बार उनकी टक्कर एक प्रमोद से नहीं बल्कि दो-दो प्रमोद से हैं. पहले प्रमोद के रूप में इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद शर्मा हैं तो वहीं दूसरे प्रमोद राजस्थान की कांग्रेस सरकार में खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया हैं.
कांग्रेस की यह प्रमोद नाम की जोड़ी दुष्यंत सिंह के लिए मुश्किले खड़ी कर सकती है क्योंकि जहां प्रमोद शर्मा टिकट मिलने के बाद झालावाड़ में ताबड़तोड़ दौरे करते हुए वसुंधरा राजे व दुष्यंत सिंह पर जमकर हमला बोल रहे हैं तो वहीं बारां जिले में प्रमोद जैन भाया का काफी प्रभाव माना जाता है. झालावाड व बारां जिले में वसुंधरा राजे का प्रभुत्व होने के बावजूद कांग्रेस ने अबकी बार प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में ही 12 जिले की चार में से 3 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसको देखते हुए यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुष्यंत सिंह को इस चुनाव में कांग्रेस की प्रमोद जोड़ी से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.