ETV Bharat / state

झालावाड़ में पुलिस अधिकारी से मारपीट, वर्दी फाड़ी...मौके से हुए फरार - Rajasthan hindi news

झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में सोमवार को भाजपा की जन आक्रोश रैली से ड्यूटी (Police officer assaulted in Jhalawar) कर लौटे रहे एक पुलिस अधिकारी के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट कर उसकी वर्दी तक फाड़ डाली. उसके बाद मोके से फरार हो गए.

झालावाड़ में पुलिस अधिकारी से मारपीट
झालावाड़ में पुलिस अधिकारी से मारपीट
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 11:03 PM IST

झालावाड़ में पुलिस अधिकारी से मारपीट

झालावाड़. राजस्थान में झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में सोमवार देर शाम एक पुलिस अधिकारी (Police officer assaulted in Jhalawar) के साथ दो नामजद सहित करीब दर्जनभर अज्ञात लोगों के अभद्रता और मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना चौमहला कस्बे के झंडा चौक की है, जहां बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा (BJP Jan Aakrosh Rally) से ड्यूटी देकर लौट रहे गंगधार थाना के एएसआई त्रिलोकचंद के साथ करीब दर्जन भर लोगों ने अभद्रता और मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी.

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित एएसआई त्रिलोकचद ने बताया कि वह भाजपा की जन आक्रोश यात्रा की रैली से ड्यूटी कर लौट रहा था. जब वह चोमहला कस्बे के झंडा चौक पर पुलिस जीप में बैठा हुआ था, उसी दौरान गंगधार थाना क्षेत्र के बिलावली गांव निवासी मदन सिंह एवं गोविंद सिंह सहित करीब दर्जन भर लोग आए और उसे जीप से नीचे उतारकर मारपीट की. इस दौरान उसकी वर्दी के बटन (Jhalawar Miscreants Tore Uniform of policemen) भी टूट गए. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले.

पढ़ें. Policemen assaulted in Jaipur : एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ी...दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित एएसआई त्रिलोकचंद ने बताया कि जनाक्रोश यात्रा निकलने के दौरान कुछ लोग सड़क पर मवेशी लेकर जा रहे थे, जिन्हें यात्रा मार्ग से हटाने को लेकर उसकी कुछ लोगों से बहस भी हुई थी. ऐसे में संभवत इन्हीं लोगों द्वारा मारपीट और अभद्रता की घटना को अंजाम दिया गया होगा. उधर एएसआई की सूचना के बाद गंगधार डीएसपी प्रेम चौधरी भी मौके पर पहुंचे. एएसआई की शिकायत के बाद पुलिस दो नामजद सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

झालावाड़ में पुलिस अधिकारी से मारपीट

झालावाड़. राजस्थान में झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में सोमवार देर शाम एक पुलिस अधिकारी (Police officer assaulted in Jhalawar) के साथ दो नामजद सहित करीब दर्जनभर अज्ञात लोगों के अभद्रता और मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना चौमहला कस्बे के झंडा चौक की है, जहां बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा (BJP Jan Aakrosh Rally) से ड्यूटी देकर लौट रहे गंगधार थाना के एएसआई त्रिलोकचंद के साथ करीब दर्जन भर लोगों ने अभद्रता और मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी.

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित एएसआई त्रिलोकचद ने बताया कि वह भाजपा की जन आक्रोश यात्रा की रैली से ड्यूटी कर लौट रहा था. जब वह चोमहला कस्बे के झंडा चौक पर पुलिस जीप में बैठा हुआ था, उसी दौरान गंगधार थाना क्षेत्र के बिलावली गांव निवासी मदन सिंह एवं गोविंद सिंह सहित करीब दर्जन भर लोग आए और उसे जीप से नीचे उतारकर मारपीट की. इस दौरान उसकी वर्दी के बटन (Jhalawar Miscreants Tore Uniform of policemen) भी टूट गए. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले.

पढ़ें. Policemen assaulted in Jaipur : एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ी...दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित एएसआई त्रिलोकचंद ने बताया कि जनाक्रोश यात्रा निकलने के दौरान कुछ लोग सड़क पर मवेशी लेकर जा रहे थे, जिन्हें यात्रा मार्ग से हटाने को लेकर उसकी कुछ लोगों से बहस भी हुई थी. ऐसे में संभवत इन्हीं लोगों द्वारा मारपीट और अभद्रता की घटना को अंजाम दिया गया होगा. उधर एएसआई की सूचना के बाद गंगधार डीएसपी प्रेम चौधरी भी मौके पर पहुंचे. एएसआई की शिकायत के बाद पुलिस दो नामजद सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.