झालावाड़. कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. हालात यह है कि रोज सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. वहीं कोरोना के चलते मौत होने का भी सिलसिला लगातार जारी है. बावजूद इसके भी कुछ लोग लाॅकडाउन के दौरान लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ऐसे में पुलिस भी लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती करती नजर आ रही है. बगैर किसी आवश्यक काम के सड़क पर घूमने वाले लोगों को जहां पुलिस फिल्मी गानों और लोकगीतों पर नाच नाचा रही है. वहीं कई तरह के शारीरिक व्यायाम करवाकर भी अनोखी सजा दे रही है.
यह भी पढ़ें: RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश
ऐसा ही नजारा झालावाड़ शहर से सामने आया, जहां बगैर किसी आवश्यक कार्य से घूमने वाले दो युवकों को पुलिस ने जब सड़क पर पकड़ा तो वे पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने उन्हें अनोखी सजा देते हुए फिल्मी गानों और लोक गीतों पर डांस करने की सजा दे डाली. काफी देर तक दोनों युवक सड़क पर लोक गीत की धुन पर डांस करते रहे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के इन जिलों से दूर हो जाएगा ऑक्सीजन संकट, जानिए कहां-कहां लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
इस दौरान पुलिस वालों ने भी इन लोगों के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए. वहीं कई जगहों पर पुलिस लाॅकडाउन तोड़ने वाले ऐसे लापरवाह युवकों से शारीरिक व्यायाम करवाकर भी अनोखे तरीके से सजा दे रही है.