झालावाड़. डग थाना क्षेत्र में गोवंशों की अवैध तस्करी कर रही 4 पिकअपों का पुलिस ने पीछा किया. ऐसे में पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में एक पिकअप मकान से जा भिड़ी. जिसके चलते मकान की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं पिकअप पलटी खा गई. जिससे पिकअप में भरे गोवंश घायल हो गए. वहीं डग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को अपने कब्जे में लिया और 32 गोवंशों को मुक्त करवाया है.
डग थानाधिकारी ने बताया कि शनिवार की अलसुबह थाने की टीम गश्त कर रही थी. तभी मॉडल स्कूल के सामने गोवंश से भरी 4 पिकअप तेज रफ्तार से निकली. जिसका डग पुलिस ने पीछा किया. इसी दौरान 1 पिकअप हरनावदा गांव में एक मकान जा भिड़ी. जिसके चलते मकान की दीवार टूट कर गिर गई. वहीं पिकअप पलटी खा गई. ऐसे में दुर्घटना के बाद आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें. स्पेशल: गौ तस्करी के लिए बदनाम अलवर में ये 'बिल्ला' बन रहा बेजुबानों का मददगार
दूसरी ओर अन्य भाग रहे 3 पिकअप के सामने पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर खड़े करवा दिए. जिसके बाद पुलिस ने चारों पिकअप और गोवंश को डग थाने ले आई. जिसमें से 3-4 गोवंश मरणासन अवस्था में है.
बता दें कि पिछले सप्ताह भी डग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोतस्करी को रोकने के लिए नाकाबंदी की थी लेकिन उस दौरान वो विफल हो गए थे. तस्करी में प्रयुक्त सभी पिकअप वाहन मध्यप्रदेश पासिंग है. हैरत की बात यह है कि इन वाहनों पर नम्बरों का अंकन भी सही नहीं है. अब इन पर डग पुलिस की ओर से एमवी एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम की तहत कार्रवाई करेगी क्योंकि गोतस्करों ने 4 पिकअप वाहनों में ठूंस-ठूंस कर 32 गोवंश निर्दयता पूर्ण तरीके से भरे थे.