झालावाड़. जिले में कोटा रोड स्थित एक निजी विद्यालय पर अभिभावकों ने फीस वसूली को लेकर दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है. अभिभावकों ने इस मसले को लेकर शनिवार को मिनी सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों के मुताबिक विद्यालय के द्वारा 2 ऑनलाइन क्लासेज करवाई जा रही है और आम दिनों में लगने वाली पूरी फीस की मांग की जा रही है, जिसके चलते अभिभावकों पर भारी बोझ पड़ रहा है.
अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा पहले सभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गई और कुछ दिनों बाद अचानक से क्लासेज बंद कर दी गई. इसके बाद विद्यालय प्रशासन ने आदेश निकाला कि जो विद्यार्थी फीस जमा करवाएंगे, उनको ही पढ़ाया जाएगा. ऐसे में बाकी विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है. इसके अलावा कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज लेने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि छोटे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाना संभव ही नहीं है.
पढ़ें: चूरू: छात्रों को प्रमोट करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर NSUI का सत्याग्रह
अभिभावकों का कहना है कि उनमें कई गरीब वर्ग के भी हैं, जिनके पास ना मोबाइल है और ना ही डाटा है. उसके बावजूद विद्यालय प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही फीस देने का दबाव भी बनाया जा रहा है, फीस नहीं देने पर नाम काटने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में अभिभावकों ने मिनी सचिवालय के सामने प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि स्कूल के द्वारा पूरी फीस नहीं ली जाए और ऑनलाइन क्लासेज की एवज में फीस में छूट दी जाए. अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो अभिभावकों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.