ETV Bharat / state

झालावाड़ में पंचायत सहायकों ने रैली निकालकर शिक्षा मंत्री डोटासरा का किए विरोध - Vidyarthi Mitra Panchayat Assistant

झालावाड़ में राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के खिलाफ रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश भर के 27,000 पंचायत सहायकों को नियमित करने की मांग की.

विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक  पंचायत सहायकों को नियमित करने की मांग  झालावाड़ न्यूज  शिक्षा मंत्री का विरोध  Education Minister opposes  Jhalawar News  Demand for regularization of Panchayat assistants  Vidyarthi Mitra Panchayat Assistant  Rajasthan Vidyarthi Mitra Panchayat Auxiliary Association
पंचायत सहायकों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 5:31 PM IST

झालावाड़. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है, 27 हजार पंचायत सहायकों को नियमित किया जाए.

पंचायत सहायकों ने निकाली रैली

विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों का कहना है, कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर पंचायत सहायकों को नियमित किया जाएगा. उसके बाद वर्तमान में चल रहे बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए विभाग वार केडर बनाने की घोषणा की थी. लेकिन हाल ही में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने सदन में कहा, सरकार की ओर से ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित करने का कोई इरादा नहीं है और न ही इस प्रकार की कोई प्रक्रिया सरकार के पास विचाराधीन है.

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के बयानों के बाद पंचायत सहायकों ने किया विरोध प्रदर्शन

शिक्षा मंत्री के इस बयान से प्रदेश भर के 27,000 पंचायत सहायकों में रोष व्याप्त है. साथ ही विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ शिक्षा मंत्री के इस बयान की घोर निंदा करता है. इसी के विरोध में मंगलवार को झालावाड़ शहर में राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ की ओर से रैली निकालते हुए विरोध जताया गया है. पंचायत सहायकों ने कहा, मुख्यमंत्री से उनकी मांग है कि जल्द से जल्द प्रदेश भर के 27,000 पंचायत सहायकों को नियमित किया जाए.

झालावाड़. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है, 27 हजार पंचायत सहायकों को नियमित किया जाए.

पंचायत सहायकों ने निकाली रैली

विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों का कहना है, कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर पंचायत सहायकों को नियमित किया जाएगा. उसके बाद वर्तमान में चल रहे बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए विभाग वार केडर बनाने की घोषणा की थी. लेकिन हाल ही में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने सदन में कहा, सरकार की ओर से ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित करने का कोई इरादा नहीं है और न ही इस प्रकार की कोई प्रक्रिया सरकार के पास विचाराधीन है.

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के बयानों के बाद पंचायत सहायकों ने किया विरोध प्रदर्शन

शिक्षा मंत्री के इस बयान से प्रदेश भर के 27,000 पंचायत सहायकों में रोष व्याप्त है. साथ ही विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ शिक्षा मंत्री के इस बयान की घोर निंदा करता है. इसी के विरोध में मंगलवार को झालावाड़ शहर में राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ की ओर से रैली निकालते हुए विरोध जताया गया है. पंचायत सहायकों ने कहा, मुख्यमंत्री से उनकी मांग है कि जल्द से जल्द प्रदेश भर के 27,000 पंचायत सहायकों को नियमित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.