झालावाड़. जिले में 1 नगर परिषद और 4 नगर पालिकाओं के वार्ड पार्षदों के चुनाव परिणाम घोषित हो जाने के बाद अब सभापति के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है. राजनीतिक दल सभापति पद के लिए सियासी जोड़ तोड़ में जुटे हुए हैं. इसी बीच झालावाड़ के भवानी मंडी नगर पालिका में सभापति पद के लिए आज एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
वहीं झालावाड़ नगर परिषद, झालरापाटन नगर पालिका, अकलेरा नगर पालिका और पिड़ावा नगर पालिका में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) हरि मोहन मीना ने बताया कि नगरीय निकाय आम चुनाव 2021 के तहत नगर पालिका भवानीमण्डी के अध्यक्ष पद के लिए कैलाश बोहरा की ओर से नामांकन पत्र भरा गया है. इसके अतिरिक्त अन्य नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और नगर परिषद झालावाड़ में सभापति पद के लिए कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया है.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद झालावाड़ के सभापति और अन्य नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए 2 फरवरी, 2021 को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे. वहीं, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 3 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से होगी. अभ्यर्थियों की ओर से 4 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे और इसके तुरन्त बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा. मतदान 7 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे के मध्य होगा और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी.
पढ़ें- वीडियो वायरल: बंधक बनाकर पिटाई के बाद युवक के साथ अमानवीय कृत्य
बता दें कि झालावाड़ नगर परिषद और झालरापाटन नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है. वहीं अकलेरा नगर पालिका में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है. इसके अलावा भवानी मंडी और पिड़ावा में दोनों पार्टियों के बीच बराबर की टक्कर है. ऐसे में भवानी मंडी और पिडावा नगर पालिका में सभापति का चुनाव बेहद दिलचस्प रहने वाला है.