झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे जिले में रोज सैकड़ों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कोरोना के 132 नए केस मिले हैं. अब झालावाड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2740 हो गई है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 1580 नए मामले, 14 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 92,536
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ लैब में 790 सैंपल जांचे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. उनमें 132 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. नए संक्रमित मामले में अधिकतर झालावाड़ शहर, झालरापाटन, अकलेरा, मनोहर थाना, भवानीमंडी और खानपुर के लोग रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- ACB ने कुलपति के निजी गार्ड को 2.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, कार्रवाई जारी
बता दें कि झालावाड़ में अब तक कुल 2740 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 1504 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं, लेकिन जिले में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे प्रशासन के चिंताएं बढ़ी हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर सर्वे और सैंपलिंग का कार्य करते हुए संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल कोई सफलता मिलती भी नजर नहीं आ रही है.