झालावाड़. असनावर कस्बे से जेल ले जाते समय एक मुलजिम पेशाब करने के बहाने फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सजायाफ्ता मुलजिम रामबिलास पुत्र मोहनलाल धाकड उम्र 29 साल, निवासी बड़बद, थाना कामखेड़ा पुलिस द्वारा झालावाड़ जेल ले जाते समय रास्ते में पड़ने वाले असनावर कस्बे से पुलिस की हिरासत से चकमा देकर भाग निकला.
बताया जा रहा है कि आरोपी कामखेड़ा थाने का मुलजिम है तथा मामले की जांच मनोहरथाना पुलिस कर रही थी. जो आरोपी की कोरोना जांच करवाने के बाद उसको जेल दाखिला करवाने जा रहे थे. ऐसे में आरोपी झालावाड़ पहुंचने से कुछ समय पहले असनावर कस्बे के मॉर्डन स्कूल से पहले पेशाब करने का बहाना कर चकमा देकर भाग गया. उसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है तथा तीनों थानों की पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है. असनावर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि वो असनावर के जंगलों में फरार मुलजिम की तलाश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 70 ट्रॉली से अधिक चंबल बजरी जब्त
बता दें कि फरार मुलजिम रामविलास को कामखेड़ा थाना पुलिस के द्वारा महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उसे जेल ले जाया जा रहा था. ऐसे में वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.