ETV Bharat / state

झालावाड़ की डग ग्राम पंचायत में सरपंच व उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

झालावाड़ की डग ग्राम पंचायत के सरपंच और उपसरपंच के खिलाफ शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. जिससे दोनों पद रिक्त हो गए हैं.

no confidence motion in Dag Gram Panchayat passed
झालावाड़ की डग ग्राम पंचायत में सरपंच व उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
author img

By

Published : May 12, 2023, 8:13 PM IST

झालावाड़. जिले के डग ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सरपंच और उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. जिसके बाद डग ग्राम पंचायत में सरपंच एवं उपसरपंच के पद रिक्त हो गए हैं. अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को हुई बैठक में 20 पंचों में से 19 पंचों ने दोनों के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में एकतरफा मतदान किया.

डग ग्राम पंचायत के पंचों ने इससे पूर्व भी सरपंच और उपसरपंच की कार्यशैली से नाराज होकर पिछले साल 15 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन तीन चौथाई बहुमत साबित नहीं हो पाने के कारण सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया था. जिसके बाद गत 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत के 19 वार्ड पंचों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी झालावाड़ के समक्ष सरपंच एवं उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन पेश किया था.

पढ़ेंः भिनाय ग्राम पंचायत की सरपंच डॉक्टर अर्चना सुराणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज

बाद में 12 मई को अविश्वास प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें सरपंच व उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया. मामले में जानकारी देते हुए भवानीमंडी के उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत डग के पंचों ने सरपंच हेमकुंवर एवं उपसरपंच सुरेश कुमावत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा था. जिस पर मतदान के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई गई.

पढ़ेंः No confidence motion letter: मांडलगढ़ प्रधान के खिलाफ CEO को दिया अविश्वास प्रस्ताव पत्र

ग्राम पंचायत में सरपंच के अलावा उपसरपंच सहित 23 पंच हैं. जिसमें 20 पंच बैठक में उपस्थित हुए. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 19 वार्ड पंचां ने मतदान किया तथा एक वार्ड पंच ने मतदान करने से इनकार किया. अविश्वास के विपक्ष में एक भी मत नहीं गिरा, जिससे अविश्वास के लिए हुए मतदान में कुल तीन चौथाई से अधिक मत गिरने से सरपंच हेमकुंवर एवं उपसरपंच सुरेश कुमावत विश्वास मत हासिल नहीं कर सके. जिससे दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. आगे की कार्यवाही मुख्य कार्यकारी अधिकारी झालावाड़ के निर्देशानुसार की जाएगी.

झालावाड़. जिले के डग ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सरपंच और उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. जिसके बाद डग ग्राम पंचायत में सरपंच एवं उपसरपंच के पद रिक्त हो गए हैं. अटल सेवा केन्द्र में शुक्रवार को हुई बैठक में 20 पंचों में से 19 पंचों ने दोनों के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में एकतरफा मतदान किया.

डग ग्राम पंचायत के पंचों ने इससे पूर्व भी सरपंच और उपसरपंच की कार्यशैली से नाराज होकर पिछले साल 15 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन तीन चौथाई बहुमत साबित नहीं हो पाने के कारण सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया था. जिसके बाद गत 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत के 19 वार्ड पंचों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी झालावाड़ के समक्ष सरपंच एवं उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन पेश किया था.

पढ़ेंः भिनाय ग्राम पंचायत की सरपंच डॉक्टर अर्चना सुराणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज

बाद में 12 मई को अविश्वास प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें सरपंच व उपसरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया. मामले में जानकारी देते हुए भवानीमंडी के उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत डग के पंचों ने सरपंच हेमकुंवर एवं उपसरपंच सुरेश कुमावत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा था. जिस पर मतदान के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई गई.

पढ़ेंः No confidence motion letter: मांडलगढ़ प्रधान के खिलाफ CEO को दिया अविश्वास प्रस्ताव पत्र

ग्राम पंचायत में सरपंच के अलावा उपसरपंच सहित 23 पंच हैं. जिसमें 20 पंच बैठक में उपस्थित हुए. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 19 वार्ड पंचां ने मतदान किया तथा एक वार्ड पंच ने मतदान करने से इनकार किया. अविश्वास के विपक्ष में एक भी मत नहीं गिरा, जिससे अविश्वास के लिए हुए मतदान में कुल तीन चौथाई से अधिक मत गिरने से सरपंच हेमकुंवर एवं उपसरपंच सुरेश कुमावत विश्वास मत हासिल नहीं कर सके. जिससे दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. आगे की कार्यवाही मुख्य कार्यकारी अधिकारी झालावाड़ के निर्देशानुसार की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.