झालावाड़. राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई शनिवार को झालावाड़ दौरे पर रहे. यहां उन्होंने मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान उन्होंने पत्रकारोंन से बातचीत करते हुए उन्होंने वन्य क्षेत्र में लगातार बढ़ते अवैध खनन के सवाल पर कहा कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट आदेश दे दिया है कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाए. विश्नोई ने कहा कि अवैध खनन करते हुए सैंकड़ों ट्रैक्टर सीज किए हैं और वन विभाग को निर्देशित कर दिया है, जिससे कार्रवाई लगातार होती रहेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा कांग्रेस सरकार के नेताओं और मंत्रियों की बात नहीं मानने का मामला गलत है. सब अधिकारी हमारी सुन रहे हैं और उनको सुनना पड़ेगा. झालावाड़ एयरपोर्ट निर्माण में वन विभाग की आपत्ति के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि उसकी फ़ाइल दिल्ली भेजवा रखी है, जल्द ही अनुमति मिल जाएगी.
इसके अलावा खाद्य सुरक्षा में फर्जी राशनकार्ड के मामले को लेकर मंत्री ने कहा कि इसकी जांच के आदेश जिला कलेक्टर को दे दिया गया है, वो अब इस मामले की जांच करेंगे.