झालावाड़. श्रम एवं झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली पहली बार झालावाड़ के दौरे पर है. जहां पर वो कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के अधिकारियों की बैठक में भी शामिल होंगे. जिले के दौरे के दौरान श्रम मंत्री और प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
जिसमें टीकाराम जूली ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार जन जागरूकता पर खास ध्यान दे रही है. इसके तहत प्रदेश भर में दो करोड़ मास्क बांटने का लक्ष्य भी रखा गया है. साथ ही जन जागरूकता के लिए शहरों और गांवों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के घरों पर स्टीकर भी लगाए जा रहे हैं. जिससे लोग घरों से निकलने से पहले मास्क लगाएं
उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा हैं. जोकि बेहद चिंताजनक है. ऐसे में अब हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और स्वयं के साथ लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार जागरूकता को जन आंदोलन का रूप देना चाह रही है. जिसमें हम यह अपेक्षा करते हैं कि बिना किसी राजनीतिक मतभेद के समाज का हर एक वर्ग जैसे शिक्षक, व्यापारी, मजदूर और एनजीओ शामिल हो और इस वैश्विक महामारी से लड़ने में सरकार का साथ दें.
प्रभारी मंत्री ने कोरोना जांच में स्थानीय और प्रदेश स्तर में जारी हो रहे आंकड़ो में आ रहे अंतर को लेकर कहा कि लोगों में भ्रम की स्थिति ना रहे, इसके लिए एक ही जगह से आंकड़े जारी करने की व्यवस्था की गई है. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले के अधिकारियों को लेकर जताई गई नाराजगी को लेकर कहा कि अब से अधिकारियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ही नहीं बल्कि आम जनता के जायज कामों को भी करना पड़ेगा.