झालावाड़. कोरोना वायरस का असर न सिर्फ चाइना में बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. भारत में भी इसके केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर झालावाड़ का चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुका है. चिकित्सा विभाग के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर एक अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें 5 बैड बनाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार चेकअप के लिए एक अलग से भी वार्ड बनाया गया है. साथ ही डॉक्टरों के लिए आवश्यक मास्क और कोट भी मुहैया करवाए गए हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंः अविनाश पांडे एक दिवसीय दौरे पर जयपुर, बिरला सभागार में होने वाले कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
वहीं दूसरी ओर अगर कोई पर्यटक विदेश से आया है और उसे सर्दी जुखाम है, तो उसकी सूचना चिकित्सा विभाग को देने का निर्देश भी दिया गया है. झालावाड़ के 3 विद्यार्थी जो हाल ही में चाइना से लौटे हैं, उनके सैंपल लेकर जयपुर भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही उनका आगे का उपचार किया जा सकेगा.