ETV Bharat / state

झालावाड़: दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या का आरोप, पति और ससुर फरार - murder for dowry in jhalawar

झालावाड़ के टोकड़ा कंजर डेरे में एक महिला के साथ दहेज को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इसके साथ ही महिला के पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jhalawar woman murder news, jhalawar news in hindi
jhalawar woman murder news, jhalawar news in hindi
author img

By

Published : May 14, 2020, 2:05 PM IST

झालावाड़. जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के टोकड़ा कंजर डेरे में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मौत के घाट उतार दिया. उन्हेल एसएचओ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी चौमहला की मोर्चरी में रखवाया.

उन्हेल एसएचओ भंवर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को मृतका ज्योति को उसका पति और काका ससुर मुंडला से लेकर आए थे. जिसके बाद अलसुबह 4 बजे उसकी हत्या कर दी गई. मृतका के काका विक्रम कंजर ने अपनी भतीजी मृतका ज्योति के पति राकेश कंजर, ससुर राधेश्याम और दो काका ससुर पर हत्या का आरोप लगाया.

झालावाड़: दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या का आरोप

पढ़ें: गर्भवती पत्नी के साथ साइकिल पर ही घर के लिए निकला मजदूर

उन्हेल पुलिस जब सूचना पर टोकडा कंजर डेरे पहुंची तो आरोपी सभी मौके से फरार हो चुके थे. उन्हेल पुलिस ने मृतका के परिजन के पर्चा बयान लिए और मामले की जांच गंगधार डीएसपी ब्रजमोहन मीणा को सौंपी. वहीं चोमेला अस्पताल मोर्चरी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झालावाड़ से बीते 6 दिन में नहीं आया एक भी कोरोना केस

झालावाड़ से सुखद खबर आ रही है. जिले में बीते छह दिन से कोरोना संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है. बुधवार को कोरोना जांच के लिए लिए गए सभी 257 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो झालावाड़ वासियों और जिला प्रशासन को राहत देने वाली खबर है.

झालावाड़. जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के टोकड़ा कंजर डेरे में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मौत के घाट उतार दिया. उन्हेल एसएचओ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी चौमहला की मोर्चरी में रखवाया.

उन्हेल एसएचओ भंवर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को मृतका ज्योति को उसका पति और काका ससुर मुंडला से लेकर आए थे. जिसके बाद अलसुबह 4 बजे उसकी हत्या कर दी गई. मृतका के काका विक्रम कंजर ने अपनी भतीजी मृतका ज्योति के पति राकेश कंजर, ससुर राधेश्याम और दो काका ससुर पर हत्या का आरोप लगाया.

झालावाड़: दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या का आरोप

पढ़ें: गर्भवती पत्नी के साथ साइकिल पर ही घर के लिए निकला मजदूर

उन्हेल पुलिस जब सूचना पर टोकडा कंजर डेरे पहुंची तो आरोपी सभी मौके से फरार हो चुके थे. उन्हेल पुलिस ने मृतका के परिजन के पर्चा बयान लिए और मामले की जांच गंगधार डीएसपी ब्रजमोहन मीणा को सौंपी. वहीं चोमेला अस्पताल मोर्चरी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झालावाड़ से बीते 6 दिन में नहीं आया एक भी कोरोना केस

झालावाड़ से सुखद खबर आ रही है. जिले में बीते छह दिन से कोरोना संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है. बुधवार को कोरोना जांच के लिए लिए गए सभी 257 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो झालावाड़ वासियों और जिला प्रशासन को राहत देने वाली खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.