झालावाड़. कॉस्ट एनालिसिस को लेकर कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाने वाले संबित पात्रा को कांग्रेसी नेता मानवेंद्र सिंह ने करारा जवाब दिया है. मानवेंद्र सिंह ने संबित पात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो डॉक्टर हैं इसलिए वो डॉक्टरी ही करें तो अच्छा होगा.
दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की जाति बताने वाले 'कॉस्ट एनालिसिस' आर्टिकल को कांग्रेस से स्पॉन्सर्ड बताया था. इसको लेकर मानवेंद्र सिंह ने झालावाड़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी व्यक्ति वर्दी पहनता है वो अपनी जात को भूल जाता है क्योंकि वो वर्दी देश के लिए पहनता है अपनी जाति के लिए नहीं. इसलिए मैं इस सर्वे के पक्ष में नहीं हूं.
मानवेंद्र सिंह ने संबित पात्रा के ये आरोप को निराधार बताया है. साथ ही पात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि पात्रा डॉक्टर हैं और वे डॉक्टरी करेंगे तो उनके भविष्य के लिए बेहतर होगा. बता दें, संबित पात्रा भाजपा के फायर ब्रिगेड प्रवक्ता हैं. वे अपने बेबाक बोल से हमेशा विवादों में बने रहते हैं.