झालावाड़: ब्रम्हाकुमारी संस्थान की ओर से "म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान" अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में इस अभियान का रथ सोमवार को झालावाड़ के खानपुर में पहुंचेगा. जहां रथ का स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत व सम्मान किया जाएगा.
ब्रह्मकुमारी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान की जिला संचालिका मीना दीदी ने यह जानकारी दी कि आगामी 3 दिनों तक इस अभियान रथ झालावाड़ के अकलेरा, झालावाड़ शहर, असनावर व झालरापाटन सहित अनेक क्षेत्रों में घूमते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस अभियान के तहत लोगों को व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान बताए जाएंगे.
पढ़ें: हरियाणा का यह गांव राजस्थान में होना चाहता है शामिल, लोगों ने सौंपा मांग पत्र
इस अभियान के द्वारा हृदय रोग निवारण, नशा मुक्ति अभियान, किसान सशक्तिकरण एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय को लेकर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. झालावाड़ में इस अभियान के तहत 3 दिन तक पर्यावरण, स्वच्छता, ऊर्जा संवर्धन, जल संवर्धन व नशा और तनाव से मुक्ति जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.