ETV Bharat / state

संभागीय आयुक्त का झालावाड़ दौरा, कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक - झालावाड़ में कोरोना

कोटा संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने सोमवार को झालावाड़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यों और सरकारी तुलाई केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया.

Divisional Commissioner visits Jhalawar, Corona in Jhalawar
संभागीय आयुक्त का झालावाड़ दौरा
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:31 PM IST

झालावाड़. कोटा संभाग के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना मंगलवार को झालावाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही समर्थन मूल्य पर सरकार के बनाए गए तोल केंद्रों पर भी पहुंचे. इसके अलावा संभागीय आयुक्त ने कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही बढ़ती अवैध खनन की घटनाओं को रोकने को लेकर भी पुलिस प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त का झालावाड़ दौरा

मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने ग्राम पंचायत सलोतिया के ग्राम सहीपुर और वृन्दावन में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि मनरेगा योजना का उद्देश्य ग्रामीण श्रमिकों को उनके गांव के नजदीक 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ गांव-ढाणी में जन उपयोगी अचल सम्पत्ति का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि राज्य में झालावाड़ जिला मनरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में दूसरे स्थान पर है. सम्पूर्ण जिले में 2 लाख 74 हजार के करीब श्रमिकों को मनरेगा योजनान्तर्गत रोजगार मिला हुआ है. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए मास्क और साफी भी वितरित की.

एमएसपी केन्द्र का किया निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने महाराजा हरिश्चन्द्र कृषि उपज मंडी झालरापाटन में निरीक्षण के दौरान बताया कि यहां पर गेहूं, चना, सरसों को समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाता है. उन्होंने उपखंड अधिकारी झालावाड़ हरबिंदर ढिल्लन सिंह को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि 20 जून से पूर्व अधिक से अधिक किसानों की फसल क्रय की जा सके, ताकि उन्हें सरकार से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सके.

पढ़ें- केंद्र सरकार ने राज्य को दिए 1,883 करोड़, फिर भी कांग्रेस लगा रही आरोप: प्रभुलाल सैनी

उन्होंने इस दौरान मंडी सचिव हरिमोहन को निर्देश दिया कि वे एमएसपी केन्द्र पर किसानों और श्रमिकों के लिए छाया, पेयजल, विद्युत और कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित कराएं.

कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक

वहीं उन्होंने मिनी सचिवालय के सभागार में कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के की ओर से किए जा रहे प्रयासों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आईईसी गतिविधियां आयोजित करने की आवश्यकता है.

पढ़ें- जयपुर: कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर पहुंची कोलकाता

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बे और शहर के लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाने, 20 सेकेंड तक बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है. संभागीय आयुक्त ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन वार्डों में मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा और खान-पान की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

झालावाड़. कोटा संभाग के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना मंगलवार को झालावाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही समर्थन मूल्य पर सरकार के बनाए गए तोल केंद्रों पर भी पहुंचे. इसके अलावा संभागीय आयुक्त ने कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही बढ़ती अवैध खनन की घटनाओं को रोकने को लेकर भी पुलिस प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त का झालावाड़ दौरा

मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने ग्राम पंचायत सलोतिया के ग्राम सहीपुर और वृन्दावन में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि मनरेगा योजना का उद्देश्य ग्रामीण श्रमिकों को उनके गांव के नजदीक 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ गांव-ढाणी में जन उपयोगी अचल सम्पत्ति का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि राज्य में झालावाड़ जिला मनरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में दूसरे स्थान पर है. सम्पूर्ण जिले में 2 लाख 74 हजार के करीब श्रमिकों को मनरेगा योजनान्तर्गत रोजगार मिला हुआ है. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए मास्क और साफी भी वितरित की.

एमएसपी केन्द्र का किया निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने महाराजा हरिश्चन्द्र कृषि उपज मंडी झालरापाटन में निरीक्षण के दौरान बताया कि यहां पर गेहूं, चना, सरसों को समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाता है. उन्होंने उपखंड अधिकारी झालावाड़ हरबिंदर ढिल्लन सिंह को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि 20 जून से पूर्व अधिक से अधिक किसानों की फसल क्रय की जा सके, ताकि उन्हें सरकार से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सके.

पढ़ें- केंद्र सरकार ने राज्य को दिए 1,883 करोड़, फिर भी कांग्रेस लगा रही आरोप: प्रभुलाल सैनी

उन्होंने इस दौरान मंडी सचिव हरिमोहन को निर्देश दिया कि वे एमएसपी केन्द्र पर किसानों और श्रमिकों के लिए छाया, पेयजल, विद्युत और कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित कराएं.

कोविड-19 को लेकर की समीक्षा बैठक

वहीं उन्होंने मिनी सचिवालय के सभागार में कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के की ओर से किए जा रहे प्रयासों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आईईसी गतिविधियां आयोजित करने की आवश्यकता है.

पढ़ें- जयपुर: कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वॉरेंटाइन तोड़कर पहुंची कोलकाता

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बे और शहर के लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाने, 20 सेकेंड तक बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है. संभागीय आयुक्त ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन वार्डों में मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा और खान-पान की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.