झालावाड़. इन दिनों आप विद्यालयों में शिक्षकों के तबादले होने पर विद्यार्थियों की ओर से विरोध किए जा रहे हैं. इस ही कड़ी में झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार मालवीय का बांसवाड़ा में स्थानांतरण हो गया है. जिसके चलते कॉलेज में एनसीसी अधिकारी का पद खाली हो गया है.
160 कैडेट्स का भविष्य खतरे में
सरकार के इस आदेश से कॉलेज के विद्यार्थी और एनसीसी के कैडेट चिंतित हैं, क्योंकि वे पिछले 20 वर्षों से पीजी कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उनके कार्यकाल में 20 से 25 कैडेट्स भारतीय सेना में भर्ती होते थे. उनके तबादले के कारण वर्तमान में यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 160 कैडेट्स का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा, क्योंकि अगर नए एनसीसी अधिकारी की नियुक्ति हो भी जाती है, तो भी उनको 6 महीने की ट्रेनिंग लेनी होगी और उसके बाद महाविद्यालय में व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में 1 वर्ष का समय लग जाएगा.
मांगें नहीं माने पर करेंगे प्रदर्शन
जिससे सेकंड ईयर के कैडेट्स के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी और उनके सी सर्टिफिकेट के ऊपर भी खतरा मंडराने लग जाएगा. वहीं कैडेट्स ने स्थानांतरण पर रोक लगाने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है और उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो जल्दी बड़े स्तर पर भी प्रदर्शन किया जाएगा.