झालावाड़. जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया आज शनिवार की देर शाम झालावाड़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इसमें उन्होंने राज्य सरकार के बजट में आम जनता को दी गई सौगातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने सभी विधायकों एवं मंत्रियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में जहां भी जाएं अपनी सरकार के कामकाज और जनता दो दी गई सुविधाओं के बारे में अवश्य बताएं.
तेजी से आगे बढ़ रहा राज्यः प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि इस साल का बजट बचत, राहत, बढ़त वाला रहा है. यानी आमजन को पैसे की बचत होगी, उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी और राजस्थान आगे बढ़ेगा. इसी प्रबंधन की बदौलत हमारी आर्थिक विकास दर 11.04 प्रतिशत है, जिसके कारण राज्य तेजी से बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल, डीजल, गैस, सब्जी, दवाइयां, तेल, समेत आम आदमी की जरूरत की सभी चीजें लगातार महंगी हो रही हैं.
Also Read: मंत्री प्रमोद जैन भाया से संबंधित खबरें ये भी पढ़ें...
घर चलाना बड़ी चुनौतीः इतना ही नहीं गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के सामने आज घर चलाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बचत के लिए तमाम योजनाएं लाई जा रही हैं. जिससे आमजन के पास पैसा आए और बचत करने का मौका हो. हर परिवार को 25 लाख रुपये का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने सरकार की बजट घोषणा की गई जानकारियां भी विस्तृत रूप में संवाददाताओं से साझा की. इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर भारती दीक्षित सहित कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.