ETV Bharat / state

झालावाड़ पुलिस ने 7 लाख रुपए के अवैध पटाखे किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

झालावाड़ पुलिस ने बुधवार को एक गोदाम पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 7 लाख रुपए के अवैध पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

Jhalawar police seized illegal firecrackers,  Jhalawar police seized firecrackers
झालावाड़ पुलिस ने 7 लाख रुपए के अवैध पटाखे किए जब्त.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2023, 9:53 PM IST

झालावाड़. कोतवाली व डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने बुधवार को शहर के हल्दीघाटी इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से 7 लाख रुपए के अवैध पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी, वांछित अपराधियों ,अवैध शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस की जिला स्पेशल टीम को शहर के हल्दीघाटी इलाके में स्थित एक गोदाम में बिना लाइसेंस के अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना मिली थी. इस पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोदाम पर छापा मारकर उसके अंदर रखे पटाखों के लगभग 175 कार्टन को जब्त किया है.

पढ़ेंः झालावाड़ में संदिग्ध कंटेनर नाकाबंदी तोड़कर निकला, तलाशी के दौरान उड़े पुलिस के होश, जानें पूरा माजरा

पढ़ेंः Dholpur Police Action : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, तीन दिन में 33 लाख 50 हजार कैश बरामद

एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि गोदाम पंकज शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी पुनीत परतानी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त की गई पटाखों की कीमत करीब 7 लाख रुपए है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में पुलिस अवैध रूप से पटाखों के भंडारण करने वाले स्रोतों तथा अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में जांच कर रही है.

झालावाड़. कोतवाली व डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने बुधवार को शहर के हल्दीघाटी इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से 7 लाख रुपए के अवैध पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी, वांछित अपराधियों ,अवैध शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस की जिला स्पेशल टीम को शहर के हल्दीघाटी इलाके में स्थित एक गोदाम में बिना लाइसेंस के अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना मिली थी. इस पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोदाम पर छापा मारकर उसके अंदर रखे पटाखों के लगभग 175 कार्टन को जब्त किया है.

पढ़ेंः झालावाड़ में संदिग्ध कंटेनर नाकाबंदी तोड़कर निकला, तलाशी के दौरान उड़े पुलिस के होश, जानें पूरा माजरा

पढ़ेंः Dholpur Police Action : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, तीन दिन में 33 लाख 50 हजार कैश बरामद

एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि गोदाम पंकज शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी पुनीत परतानी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त की गई पटाखों की कीमत करीब 7 लाख रुपए है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में पुलिस अवैध रूप से पटाखों के भंडारण करने वाले स्रोतों तथा अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.