ETV Bharat / state

झालावाड: शराब तस्करी पर पुलिस सख्त, शराब की 50 पेटी समेत दो गिरफ्तार

झालावाड की डग थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी को लेकर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान अवैध देशी शराब की 50 पेटी जब्त की है, जिसमें 2400 पव्वे भरे हुए थे. साथ ही 1 पिकअप और मोटरसाइकल सहित 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है.

Jhalawar police, liquor smuggling in jhalawar,  liquor smuggling, शराब तस्करी, झालावाड में शराब तस्करी, डग पुलिस, झालावाड न्यूज, राजस्थान न्यूज, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार, dug police, jhalawar news, rajasthan news, two liquor smugglers arrested, crime news, क्राइम न्यूज
शराब की 50 पेटी समेत दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 4:00 PM IST

झालावाड. डग में अवैध शराब के खिलाफ़ पुलिस ने अपना शिकंजा कस लिया है. डग पुलिस ने बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाकाबंदी के दौरान अवैध देशी शराब की 50 पेटी जब्त की है, जिसमें 2400 पव्वे भरे हुए थे. साथ ही 1 पिकअप और मोटरसाइकल सहित 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

शराब की 50 पेटी समेत दो गिरफ्तार

डग थानाधिकारी बंन्नालाल चौधरी ने बताया की लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया बड़े स्तर पर अन्य सामानों की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई. इस दौरान जामुनिया खेड़ा तिराहे पर पिकअप आती हुई दिखाई दी. जिसे एक मोटरसाइकिल से एस्कॉर्ट किया जा रहा था. पुलिस ने पिक अप और मोटरसाइकल को रोककर उनके चालकों से पुछताछ की और पिक अप तलाशी ली.

ये भी पढ़ें- झालावाड़: जिला कलेक्टर ने किया रटलाई, भालता और बकानी क्षेत्रों का दौरा... चिकित्सा व्यवस्था में विस्तार के दिए निर्देश

पुलिस को पिकअप की तलाशी के दौरान अवैध देशी शराब की 50 पेटी बरामद हुई. पेटी में करीब 2400 देशी शराब के पव्वे थे. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों करण सिंह और श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है वही एक अन्य आरोपी बालू सिंह अभी फरार है. पुलिस ने पिकअप और बाइक को भी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया है.

झालावाड. डग में अवैध शराब के खिलाफ़ पुलिस ने अपना शिकंजा कस लिया है. डग पुलिस ने बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाकाबंदी के दौरान अवैध देशी शराब की 50 पेटी जब्त की है, जिसमें 2400 पव्वे भरे हुए थे. साथ ही 1 पिकअप और मोटरसाइकल सहित 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

शराब की 50 पेटी समेत दो गिरफ्तार

डग थानाधिकारी बंन्नालाल चौधरी ने बताया की लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया बड़े स्तर पर अन्य सामानों की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई. इस दौरान जामुनिया खेड़ा तिराहे पर पिकअप आती हुई दिखाई दी. जिसे एक मोटरसाइकिल से एस्कॉर्ट किया जा रहा था. पुलिस ने पिक अप और मोटरसाइकल को रोककर उनके चालकों से पुछताछ की और पिक अप तलाशी ली.

ये भी पढ़ें- झालावाड़: जिला कलेक्टर ने किया रटलाई, भालता और बकानी क्षेत्रों का दौरा... चिकित्सा व्यवस्था में विस्तार के दिए निर्देश

पुलिस को पिकअप की तलाशी के दौरान अवैध देशी शराब की 50 पेटी बरामद हुई. पेटी में करीब 2400 देशी शराब के पव्वे थे. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों करण सिंह और श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है वही एक अन्य आरोपी बालू सिंह अभी फरार है. पुलिस ने पिकअप और बाइक को भी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.