झालावाड. डग में अवैध शराब के खिलाफ़ पुलिस ने अपना शिकंजा कस लिया है. डग पुलिस ने बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाकाबंदी के दौरान अवैध देशी शराब की 50 पेटी जब्त की है, जिसमें 2400 पव्वे भरे हुए थे. साथ ही 1 पिकअप और मोटरसाइकल सहित 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
डग थानाधिकारी बंन्नालाल चौधरी ने बताया की लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया बड़े स्तर पर अन्य सामानों की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई. इस दौरान जामुनिया खेड़ा तिराहे पर पिकअप आती हुई दिखाई दी. जिसे एक मोटरसाइकिल से एस्कॉर्ट किया जा रहा था. पुलिस ने पिक अप और मोटरसाइकल को रोककर उनके चालकों से पुछताछ की और पिक अप तलाशी ली.
ये भी पढ़ें- झालावाड़: जिला कलेक्टर ने किया रटलाई, भालता और बकानी क्षेत्रों का दौरा... चिकित्सा व्यवस्था में विस्तार के दिए निर्देश
पुलिस को पिकअप की तलाशी के दौरान अवैध देशी शराब की 50 पेटी बरामद हुई. पेटी में करीब 2400 देशी शराब के पव्वे थे. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों करण सिंह और श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है वही एक अन्य आरोपी बालू सिंह अभी फरार है. पुलिस ने पिकअप और बाइक को भी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया है.