ETV Bharat / state

बंदूक के बल पर लूट का आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर बरामद - झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई

झालावाड़ में महिलाओं के साथ हथियार के बल पर लूट के मामलों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Jhalawar police arrested accused of Loot
Jhalawar police arrested accused of Loot
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 9:39 PM IST

झालावाड़. जिले में राड़ी के बालाजी क्षेत्र के जंगल में गत 23 जनवरी को लकड़ियां बीनने गईं महिलाओं के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात की थी. महिलाओं से मंगलसूत्र, पायजेब, अंगूठी सहित सोने-चांदी के जेवर और एक मोबाइल भी बदमाशों ने छीन लिया था. घटना के बाद से ही जांच में जुटी कोतवाली थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल मुख्य आरोपी गोविंद कंजर को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के पास से वारदात के दौरान लूटे गए कुछ जेवर और मंगलसूत्र भी बरामद किए गए हैं. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि करीब 2 माह पूर्व गत 23 जनवरी 2023 को फरियादी महिला कंचन बाई निवासी राड़ी के बालाजी क्षेत्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी तीन बहुओं और एक पोती सहित पास के दुर्गपुरा रोड के जंगल में लकड़ियां बीनने गईं थीं. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उसकी पोती के कनपटी पर बंदूक लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओं और पोती के चांदी के पायजेब, मंगलसूत्र, अंगूठियां कुछ नगदी तथा उनके पास मोबाइल लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

पढ़ें. Fraud in Jhalawar : भतीजा निकला 5.56 लाख के फ्रॉड का मास्टरमाइंड, सिमकार्ड बदलकर खाते से उड़ाए रुपये

घटना के बाद से कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी थी और घटनास्थल क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को नामजद किया गया. इसमें पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल मुख्य आरोपी गोविंद कंजर निवासी बिरियाखेड़ी कंजर डेरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से महिलाओं से लूटे गए मंगलसूत्र व कुछ आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस अब आरोपी से वारदात में शामिल अन्य आरोपी तथा लूट के शेष माल के बारे में पूछताछ कर रही है.

झालावाड़. जिले में राड़ी के बालाजी क्षेत्र के जंगल में गत 23 जनवरी को लकड़ियां बीनने गईं महिलाओं के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात की थी. महिलाओं से मंगलसूत्र, पायजेब, अंगूठी सहित सोने-चांदी के जेवर और एक मोबाइल भी बदमाशों ने छीन लिया था. घटना के बाद से ही जांच में जुटी कोतवाली थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल मुख्य आरोपी गोविंद कंजर को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के पास से वारदात के दौरान लूटे गए कुछ जेवर और मंगलसूत्र भी बरामद किए गए हैं. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि करीब 2 माह पूर्व गत 23 जनवरी 2023 को फरियादी महिला कंचन बाई निवासी राड़ी के बालाजी क्षेत्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी तीन बहुओं और एक पोती सहित पास के दुर्गपुरा रोड के जंगल में लकड़ियां बीनने गईं थीं. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उसकी पोती के कनपटी पर बंदूक लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओं और पोती के चांदी के पायजेब, मंगलसूत्र, अंगूठियां कुछ नगदी तथा उनके पास मोबाइल लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

पढ़ें. Fraud in Jhalawar : भतीजा निकला 5.56 लाख के फ्रॉड का मास्टरमाइंड, सिमकार्ड बदलकर खाते से उड़ाए रुपये

घटना के बाद से कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी थी और घटनास्थल क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को नामजद किया गया. इसमें पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल मुख्य आरोपी गोविंद कंजर निवासी बिरियाखेड़ी कंजर डेरा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से महिलाओं से लूटे गए मंगलसूत्र व कुछ आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस अब आरोपी से वारदात में शामिल अन्य आरोपी तथा लूट के शेष माल के बारे में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.