झालावाड़. शहर में एक बार फिर से फायरिंग और तलवारबाजी की घटना देखने को मिली है. शहर के ईदगाह रोड पर कश्यप कॉलोनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पहले फायरिंग की लेकिन जब फायरिंग चूक गई तो फिर तलवार से हमला कर दिया, जिससे घटना में दूसरे पक्ष के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां, उनका इलाज जारी है.
वहीं, घायल राहुल लोधा ने बताया कि वो और उसका दोस्त विजय कश्यप जमीनी झगड़े के विवाद को सुलझाने के लिए कश्यप कॉलोनी में गए थे. जहां पर विवाद होने की वजह से बालकिशन कश्यप और उसके बेटे शेरू कश्यप ने उनके ऊपर पहले तो रिवाल्वर से फायर किया, लेकिन निशाना चूक जाने की वजह से फिर घर के अंदर से तलवार निकाल कर लाए और दोनों के ऊपर तलवार से हमला कर दिया.
पढ़ें. साइकिल पर सियासतः डोटासरा ने कहा- इन्होंने साइकिल का कलर चेंज किया तो जनता ने सरकार ही चेंज कर दी
तलवार से किए गए हमले में राहुल लोधा के हाथों की उंगलियां कट गई हैं, जबकि विजय कश्यप के पैर और सिर में चोट आई है. जिन्हें झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने घायलों का बयान लिख लिया है और पीड़ित पक्ष की तरफ से दी गई रिपोर्ट के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी है.