ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: झालावाड़ नगर परिषद में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत, जानें किस वार्ड से कौन जीता ?

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:36 PM IST

प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. इसी कड़ी में झालावाड़ नगर परिषद के चुनाव परिणाम जारी हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने झालावाड़ नगर परिषद में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी ने 45 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 17 सीटें कांग्रेस के खाते में गई है. 3 सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया है.

jhalawar nagar parishad chunav 2021, rajasthan body election 2021
निकाय चुनाव...

झालावाड़. प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. इसी कड़ी में झालावाड़ नगर परिषद के चुनाव परिणाम जारी हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने झालावाड़ नगर परिषद में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी ने 45 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 17 सीटें कांग्रेस के खाते में गई है. 3 सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया है.

पढ़ें: प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन

किस वार्ड से कौन जीता...

  • वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के शादाब खान 3 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के सुजीत 7 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की रुकमणी 80 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के राजेंद्र कुमार सुमन 90 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के प्रदीप सिंह 575 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के चौथमल 148 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 7 से बीजेपी अशोक कुमार 163 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 8 से बीजेपी की लक्ष्मी 287 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के रमजान खान 143 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की पिंकी यादव 182 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के जयदीप सिंह 264 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के अकबर खान 325 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के मोहम्मद शफीक खान 8 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की प्रिया कश्यप 126 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के राजीव कुमार 1 वोट से जीते
  • वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस अतीक कुरेशी 197 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस की शेख सोफिया 178 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 18 से बीजेपी की रेखा रानी 110 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी के पंकज शर्मा 357 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस की अंजना बेरवा 122 वोटों से जीती
    jhalawar nagar parishad chunav 2021, rajasthan body election 2021
    झालावाड़ नगर परिषद में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत...
  • वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के हिमांशु तिवारी 42 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 22 के बीजेपी के अनिल 46 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस के परमानंद भील 51 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के प्रियंका मीणा 23 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस के सुरेंद्र हाडा 146 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 26 से बीजेपी की बिंदु जोशी 349 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के पवन बैरवा 133 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 28 से निर्दलीय आजाद हुसैन 55 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 29 से निर्दलीय नरेंद्र सिंह 373 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 30 से बीजेपी के रईस चौधरी 89 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 31 से बीजेपी के इनाम जफर 48 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 32 से बीजेपी के हरि सिंह यादव 166 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के साजिद खान 16 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 34 से बीजेपी के दीपक स्वामी 80 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस के अभिजीत गुर्जर 76 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 36 से कांग्रेस की नेहा शर्मा 139 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 37 से निर्दलीय चंद्रकला बैरागी 212 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 38 से बीजेपी के प्रकाश 36 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 39 से कांग्रेस के समय 61 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 40 से बीजेपी के शुक्ला 359 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 41 से बीजेपी के गिरधर गोपाल 79 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 42 से बीजेपी के रामलाल 193 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस की शबनम बेगम 30 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 44 से बीजेपी के नीलम कुमार 96 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 45 से कांग्रेस के फारूक अहमद 265 वोटों से जीते

झालावाड़. प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. इसी कड़ी में झालावाड़ नगर परिषद के चुनाव परिणाम जारी हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने झालावाड़ नगर परिषद में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी ने 45 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 17 सीटें कांग्रेस के खाते में गई है. 3 सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया है.

पढ़ें: प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन

किस वार्ड से कौन जीता...

  • वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के शादाब खान 3 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के सुजीत 7 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की रुकमणी 80 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के राजेंद्र कुमार सुमन 90 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के प्रदीप सिंह 575 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के चौथमल 148 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 7 से बीजेपी अशोक कुमार 163 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 8 से बीजेपी की लक्ष्मी 287 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के रमजान खान 143 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की पिंकी यादव 182 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के जयदीप सिंह 264 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के अकबर खान 325 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के मोहम्मद शफीक खान 8 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की प्रिया कश्यप 126 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के राजीव कुमार 1 वोट से जीते
  • वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस अतीक कुरेशी 197 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 17 से कांग्रेस की शेख सोफिया 178 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 18 से बीजेपी की रेखा रानी 110 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 19 से बीजेपी के पंकज शर्मा 357 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस की अंजना बेरवा 122 वोटों से जीती
    jhalawar nagar parishad chunav 2021, rajasthan body election 2021
    झालावाड़ नगर परिषद में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत...
  • वार्ड नंबर 21 से बीजेपी के हिमांशु तिवारी 42 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 22 के बीजेपी के अनिल 46 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस के परमानंद भील 51 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के प्रियंका मीणा 23 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस के सुरेंद्र हाडा 146 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 26 से बीजेपी की बिंदु जोशी 349 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के पवन बैरवा 133 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 28 से निर्दलीय आजाद हुसैन 55 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 29 से निर्दलीय नरेंद्र सिंह 373 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 30 से बीजेपी के रईस चौधरी 89 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 31 से बीजेपी के इनाम जफर 48 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 32 से बीजेपी के हरि सिंह यादव 166 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के साजिद खान 16 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 34 से बीजेपी के दीपक स्वामी 80 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस के अभिजीत गुर्जर 76 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 36 से कांग्रेस की नेहा शर्मा 139 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 37 से निर्दलीय चंद्रकला बैरागी 212 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 38 से बीजेपी के प्रकाश 36 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 39 से कांग्रेस के समय 61 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 40 से बीजेपी के शुक्ला 359 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 41 से बीजेपी के गिरधर गोपाल 79 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 42 से बीजेपी के रामलाल 193 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस की शबनम बेगम 30 वोटों से जीती
  • वार्ड नंबर 44 से बीजेपी के नीलम कुमार 96 वोटों से जीते
  • वार्ड नंबर 45 से कांग्रेस के फारूक अहमद 265 वोटों से जीते
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.