ETV Bharat / state

सावधान! निजी अस्पतालों की खुलेआम लूट, लोगों का फर्जी ऑपरेशन कर उठा रहे क्लेम - fake opreation

निजी अस्पतालों में भामाशाह योजना के तहत क्लेम की लूट का खेल जारी है. बता दें कि फर्जी तरीके से ग्रामीणों को बेवकूफ बनाकर उनके भामाशाह कार्ड से क्लैम की राशि उठा ली जाती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के आंगनवाड़ी केंद्रों पर ऐसे फर्जी शिविर आयोजित किए जाते है.

Bhamashah scheme clam raised by fake operation, jhalawar news, झालावाड़ न्यूज
फर्जी ऑपरेशन करके उठाया भामाशाह योजना का क्लैम
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 5:46 PM IST

झालावाड़. जयपुर के निजी अस्पतालों द्वारा भामाशाह योजना के तहत फर्जी ऑपरेशन करते हुए क्लेम की लूट का खेल जारी है, ऐसा एक मामला जिले के सुनेल क्षेत्र में भी देखने को मिला.

फर्जी ऑपरेशन करके उठाया भामाशाह योजना का क्लैम

बता दें कि जब 20, 21 और 22 नवंबर को जयपुर के निजी अस्पताल के द्वारा फर्जी तरीके से ग्रामीणों के तत्वावधान में पंपलेट छपवा कर बिना स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिविर आयोजित किए गए, जिसमें लोगों की बिना जांच किये ही सीधे उनको बहला फुसलाकर ऑपरेशन के नाम पर जयपुर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर फर्जी ऑपरेशन किया गया और भामाशाह कार्ड से क्लैम की राशि उठा ली गयी, जब ऑपरेशन के नाम पर हजारों रुपए के मैसेज आने लगे तब ग्रामीणों को याद आया कि उनके साथ धोखा हुआ है.

पढ़ेंः झालावाड़: सोशल मीडिया पर छवि खराब करने वाले के ऊपर सभापति ने दर्ज कराया मामला, कोर्ट में इस्तगासा भी किया पेश

वहीं निजी अस्पताल द्वारा शिविर के पंपलेट वितरण करने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन जब लोगों के साथ ठगी हुई तो उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी और सीएमएचओ ने जयपुर के निजी अस्पताल के खिलाफ सुनेल थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़ेंः झालावाड़: सिंचाई के लिए बिजली से किसान परेशान, कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

केस न. 1

सुनेल के रोशनबाड़ी में हुए शिविर में रामचंद्र घुटने के इलाज के लिए गया तो चिकित्सकों ने उसे बहला-फुसलाकर निःशुल्क इलाज के नाम पर वाहन से जयपुर के निजी चिकित्सालय में भेज दिया, यहां पर उसके कान की सफाई की गई और ऊपर पट्टी बांध दी. रामचंद्र का कहना है कि उसका कोई ऑपरेशन नहीं किया गया और जब उसने मोबाइल देखा तो पता चला कि भामाशाह योजना के तहत 14 हज़ार रुपये की राशि उठा ली गयी है.

केस न. 2

रोशन बाड़ी निवासी लालचंद ने बताया कि जब वह शिविर में गया तो उसे कहा गया कि ऑपरेशन होगा और निःशुल्क भोजन निःशुल्क दवाई व निःशुल्क ऑपरेशन के नाम पर बहला-फुसलाकर जयपुर भेज दिया गया. वहां पर उसे एक बोतल चढ़ा दी गई और नाक में दवा डाल दी गई व पट्टी बांध दी गयी. बाहर आकर जब मैंने पट्टी खोल कर मोबाइल देखा तो उसमें बीमा क्लेम की राशि के 19 हजार रुपये निजी अस्पताल के द्वारा फर्जी तरीके से उठा लिए गए.

केस न. 3

लाल गांव निवासी प्रभुलाल मेहर ने बताया कि 21 नवंबर को कलोतिया गांव में शिविर आयोजित हुआ था. जब शिविर का समय समाप्त हो गया उसके बाद वह डॉक्टरों के पास गया और कहा कि उनके घुटनों में दर्द है तो डॉक्टरों ने शिविर में बिना जांच किए ही मुझे बहला-फुसलाकर ऑपरेशन के लिए जयपुर भेज दिया गया. वहां पर भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड की सत्यापित छाया प्रति लेकर मेरे अंगूठे का निशान लगाया और बोतल चढ़ाकर मुझे बेहोश कर दिया. जब मुझे होश आया तो मेरे घुटने पर बस एक चीरा लगा हुआ था और मेरा ऑपरेशन भी नहीं किया गया था. मैंने मोबाइल देखा तो उसमें से क्लेम की राशि उठा ली गई थी.

झालावाड़. जयपुर के निजी अस्पतालों द्वारा भामाशाह योजना के तहत फर्जी ऑपरेशन करते हुए क्लेम की लूट का खेल जारी है, ऐसा एक मामला जिले के सुनेल क्षेत्र में भी देखने को मिला.

फर्जी ऑपरेशन करके उठाया भामाशाह योजना का क्लैम

बता दें कि जब 20, 21 और 22 नवंबर को जयपुर के निजी अस्पताल के द्वारा फर्जी तरीके से ग्रामीणों के तत्वावधान में पंपलेट छपवा कर बिना स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिविर आयोजित किए गए, जिसमें लोगों की बिना जांच किये ही सीधे उनको बहला फुसलाकर ऑपरेशन के नाम पर जयपुर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर फर्जी ऑपरेशन किया गया और भामाशाह कार्ड से क्लैम की राशि उठा ली गयी, जब ऑपरेशन के नाम पर हजारों रुपए के मैसेज आने लगे तब ग्रामीणों को याद आया कि उनके साथ धोखा हुआ है.

पढ़ेंः झालावाड़: सोशल मीडिया पर छवि खराब करने वाले के ऊपर सभापति ने दर्ज कराया मामला, कोर्ट में इस्तगासा भी किया पेश

वहीं निजी अस्पताल द्वारा शिविर के पंपलेट वितरण करने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन जब लोगों के साथ ठगी हुई तो उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी और सीएमएचओ ने जयपुर के निजी अस्पताल के खिलाफ सुनेल थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़ेंः झालावाड़: सिंचाई के लिए बिजली से किसान परेशान, कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

केस न. 1

सुनेल के रोशनबाड़ी में हुए शिविर में रामचंद्र घुटने के इलाज के लिए गया तो चिकित्सकों ने उसे बहला-फुसलाकर निःशुल्क इलाज के नाम पर वाहन से जयपुर के निजी चिकित्सालय में भेज दिया, यहां पर उसके कान की सफाई की गई और ऊपर पट्टी बांध दी. रामचंद्र का कहना है कि उसका कोई ऑपरेशन नहीं किया गया और जब उसने मोबाइल देखा तो पता चला कि भामाशाह योजना के तहत 14 हज़ार रुपये की राशि उठा ली गयी है.

केस न. 2

रोशन बाड़ी निवासी लालचंद ने बताया कि जब वह शिविर में गया तो उसे कहा गया कि ऑपरेशन होगा और निःशुल्क भोजन निःशुल्क दवाई व निःशुल्क ऑपरेशन के नाम पर बहला-फुसलाकर जयपुर भेज दिया गया. वहां पर उसे एक बोतल चढ़ा दी गई और नाक में दवा डाल दी गई व पट्टी बांध दी गयी. बाहर आकर जब मैंने पट्टी खोल कर मोबाइल देखा तो उसमें बीमा क्लेम की राशि के 19 हजार रुपये निजी अस्पताल के द्वारा फर्जी तरीके से उठा लिए गए.

केस न. 3

लाल गांव निवासी प्रभुलाल मेहर ने बताया कि 21 नवंबर को कलोतिया गांव में शिविर आयोजित हुआ था. जब शिविर का समय समाप्त हो गया उसके बाद वह डॉक्टरों के पास गया और कहा कि उनके घुटनों में दर्द है तो डॉक्टरों ने शिविर में बिना जांच किए ही मुझे बहला-फुसलाकर ऑपरेशन के लिए जयपुर भेज दिया गया. वहां पर भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड की सत्यापित छाया प्रति लेकर मेरे अंगूठे का निशान लगाया और बोतल चढ़ाकर मुझे बेहोश कर दिया. जब मुझे होश आया तो मेरे घुटने पर बस एक चीरा लगा हुआ था और मेरा ऑपरेशन भी नहीं किया गया था. मैंने मोबाइल देखा तो उसमें से क्लेम की राशि उठा ली गई थी.

Intro:झालावाड़ के सुनेल क्षेत्र में जयपुर के निजी अस्पताल द्वारा बिना स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के शिविर का आयोजन करते हुए मरीजों का फर्जी ऑपरेशन करके भामाशाह योजना के तहत बीमा राशि क्लैम कर ली गयी।

Body:जयपुर के निजी अस्पतालों द्वारा भामाशाह योजना के तहत फर्जी ऑपरेशन करते हुए क्लेम की लूट का खेल बदस्तूर जारी है, ऐसा एक मामला झालावाड़ के सुनेल क्षेत्र में भी देखने को मिला जब 20, 21 व 22 नवम्बर को जयपुर के निजी अस्पताल के द्वारा फर्जी तरीके से ग्रामीणों के तत्वावधान में पंपलेट छपवा कर बिना स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिविर आयोजित किए गए, जिसमें लोगों की बिना जांच किये ही सीधे उनको बहला फुसलाकर  ऑपरेशन के नाम पर जयपुर निजी चिकित्सालय में ले जाकर फर्जी ऑपरेशन किया गया और भामाशाह कार्ड से क्लैम की राशि उठा ली गयी, जब ऑपरेशन के नाम पर हजारों रुपए के मैसेज आने लगे तब ग्रामीणों को याद आया कि उनके साथ धोखा हुआ है।

वहीं निजी अस्पताल द्वारा शिविर के पंपलेट वितरण करने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन जब लोगों के साथ ठगी हुई तो उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी और सीएमएचओ ने जयपुर के निजी अस्पताल के खिलाफ सुनेल थाने में मामला दर्ज करवाया।

इस दौरान हमने पीड़ितों से भी बात की
केस न. 1
सुनेल के रोशनबाड़ी में हुए शिविर में रामचंद्र घुटने के इलाज के लिए गया तो चिकित्सकों ने उसे बहला-फुसलाकर निशुल्क इलाज के नाम पर वाहन से जयपुर के निजी चिकित्सालय में भेज दिया, यहां पर उसके कान की सफाई की गई और ऊपर पट्टी बांध दी। रामचंद्र का कहना है कि उसका कोई ऑपरेशन नहीं किया गया और जब उसने मोबाइल देखा तो पता चला कि भामाशाह योजना के तहत 14 हज़ार रुपये की राशि उठा ली गयी है।

केस न. 2
रोशन बाड़ी निवासी लालचंद ने बताया कि जब वह शिविर में गया तो उसे कहा गया कि ऑपरेशन होगा और निशुल्क भोजन निशुल्क दवाई व निशुल्क ऑपरेशन के नाम पर बहला-फुसलाकर जयपुर भेज दिया गया। वहां पर उसे एक बोतल चढ़ा दी गई और नाक में दवा डाल दी गई व पट्टी बांध दी गयी। बाहर आकर जब मैंने पट्टी खोल कर मोबाइल देखा तो उसमें बीमा क्लेम की राशि के 19 हजार रुपये निजी अस्पताल के द्वारा फर्जी तरीके से उठा लिए गए।

केस न. 3

लाल गांव निवासी प्रभुलाल मेहर ने बताया कि 21 नवंबर को कलोतिया गांव में शिविर आयोजित हुआ था। जब शिविर का समय समाप्त हो गया उसके बाद वह डॉक्टरों के पास गया और कहा कि उनके घुटनों में दर्द है तो डॉक्टरों ने शिविर में बिना जांच किए ही मुझे बहला-फुसलाकर ऑपरेशन के लिए जयपुर भेज दिया गया। वहाँ पर भामाशाह कार्ड व आधार कार्ड की सत्यापित छाया प्रति लेकर मेरे अंगूठे का निशान लगाया और बोतल चढ़ाकर मुझे बेहोश कर दिया। जब मुझे होश आया तो मेरे घुटने पर बस एक चीरा लगा हुआ था और मेरा ऑपरेशन भी नहीं किया गया था। मैंने मोबाइल देखा तो उसमें से क्लेम की राशि उठा ली गई थी।

Conclusion:
बाइट 1 - रामचंद्र (पीड़ित)
बाइट 2 - लालचन्द (पीड़ित)
बाइट 3 - प्रभुलाल (पीड़ित)
बाइट 4 - डॉ साजिद खान (सीएमएचओ, झालावाड़)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.