झालावाड़. भारतीय किसान संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली का आयोजन करेगा. इसमें झालावाड़ से भी किसान शामिल (Jhalawar farmers to attend Kisan Garjana Rally) होंगे. इसे लेकर अखिल भारतीय जैविक खेती प्रमुख हुकमचंद पाटीदार ने बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो अगले साल दूध, सब्जी व अन्य उत्पादों को मंडियों तक नहीं पहुंचाया जाएगा.
किसान गर्जना रैली को लेकर भारतीय किसान संघ की झालावाड़ इकाई के पदाधिकारियों की सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पाटीदार ने कहा कि किसान की दुर्दशा के सामने सरकार के प्रयास नाकाफी हैं. सरकार को चेताने के लिए भारतीय किसान संघ आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर हुआ है. मांगों को लेकर 19 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली आयोजित की जाएगी. रैली में झालावाड़ से 127 बसों से करीब 5 हजार किसान दिल्ली पहुंचेंगे.
पढ़ें: फसलों पर लाभकारी मूल्य के लिए दिल्ली में 'गर्जना रैली' करेगा भारतीय किसान संघ
भारतीय किसान संघ फसलों के लाभकारी मूल्य की बात करता है, लेकिन एमएसपी के खिलाफ नहीं है. भारतीय किसान संघ के अनुसार एमएसपी फसल का लाभकारी मूल्य नहीं है. इस दौरान भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को अभी पूरा नहीं किया गया, तो भारतीय किसान संघ सख्ती को मजबूर हो जाएगा और गांव का कोई भी किसान शहरों तक दूध, सब्जी तथा अन्न नहीं ले जाएगा. गांवों का शहरों से संपर्क बंद कर दिया जाएगा. प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष धनसिंह गुर्जर, अखिल भारतीय जैविक खेती प्रमुख हुकमचंद पाटीदार, जिला प्रचार प्रमुख महेश मैहर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.