झालावाड़. जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर शनिवार को राजनीतिक दलों और व्यापार संघर्ष ने बैठक करते हुए रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया था. ऐसे में रविवार को कलेक्टर के आदेश पर जिले के शहरी क्षेत्र झालावाड़, भवानीमण्डी, झालरापाटन, पिड़ावा, अकलेरा एवं प्रमुख कस्बे खानपुर, सुनेल, गंगधार, चौमहला, डग, असनावर, बकानी, मनोहरथाना एवं रायपुर के सभी बाजार, दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, शोरूम, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, पुस्तकालय, कोचिंग सेन्टर, सभी व्यवसायिक गतिविधियां पूर्णरूप से बंद रही.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 5105 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 3,63,793
जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने रविवार को झालावाड़ शहर के मंगलपुरा, बड़ा बाजार, बस स्टैण्ड, झालरापाटन शहर के लंका गेट से सूर्य मंदिर, चौपडिया बाजार से नगरपालिका, गिन्दोर दरवाजा से बस स्टेण्ड आदि क्षेत्रों का दौरा कर बाजार बन्द का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने इस दौरान झालरापाटन स्थित सेटेलाइट अस्पताल का निरीक्षण भी किया.
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी मोहम्मद जुनैद, तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन शिव भगवान शर्मा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, आयुक्त नगरपरिषद रूही तरन्नुम भी मौजूद रही.