मनोहरथाना (झालावाड़). जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने शुक्रवार को मनोहरथाना उपखण्ड क्षेत्र का दौरा किया. जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कामखेड़ा के देवरीजागीर ग्राम में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे तलाई निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
उन्होंने मौके पर ही मनोहरथाना के विकास अधिकारी हनुमान मीणा को नरेगा कार्य स्थल पर छाया, पानी और मजदूरों के लिए मेडिकल किट की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए. साथ ही उन्होंने विकास अधिकारी को समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता जांचने के निर्देश भी प्रदान किए.
उसके बाद उन्होंने कामखेड़ा के कोविड-19 कटेन्मेन्ट जोन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कन्टेन्मेन्ट जोन में छोटे स्टीकर के साथ-साथ बड़े कोविड-19 के पोस्टर लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि लोगों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का दूर से ही पता चल सके. उन्होंने बड़े कन्टेन्मेन्ट जोन के स्थान पर छोटे कन्टेन्मेन्ट जोन बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए.
पढ़ें- झालावाड़: मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर इंटर्न डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार
जिला कलक्टेर ने इसके उपरांत कामखेड़ा बालाजी मंदिर का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर में बिना मास्क लगाए श्रद्धालुओं को प्रवेश ना देने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना मुनिदेव यादव, थानाधिकारी और कामखेड़ा बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष को दिए. उन्होंने मंदिर परिसर में प्रसाद और फूल-माला न ले जाने और कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना सख्ती से करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए.
जिला कलेक्टर ने कामखेड़ा ग्राम में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे तलाई निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्य सड़क से तलाई तक जाने के मार्ग में आने वाले बरसाती नाले को पूर्ण सर्वे करवाकर दुरूस्त करने और रास्ता निर्माण करवाने के निर्देश प्रदान किए. इसके बाद उन्होंने बांसखेड़ा के ग्राम छान में चल रही गिरदावरी और फसल खराबे की जांच की.
जिला कलेक्टर ने मनोहरथाना कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने कोविड सेन्टर के लिए अतिरिक्त जगह चिन्हित करने के निर्देश बीसीएमएचओ डॉ. सत्यप्रकाश को दिए. अन्त में उन्होंने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मनोहरथाना का निरीक्षण किया. आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना करवाने के लिए ग्रामीणों को मनरेगा योजनान्तर्गत उनके गांव के नजदीक ही रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने उपखण्ड क्षेत्र में चलाए जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान की भी समीक्षा की.
पढ़ें- झालावाड़: मरे हुए युवक के इलाज के लिए हॉस्पिटल ने ऐंठे पैसे, परिजनों ने दर्ज कराया मामला
झालावाड़ जिला कलेक्टर मंदिर के मुख्य दरवाजे पर सैनिटाइजर मशीन का निरीक्षण करते हुए और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खड़े रहकर मंदिर की सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर कामखेड़ा बालाजी सार्वजनिक ट्रस्ट के अध्यक्ष और ट्रस्टमैनेजर मोहन लाल शर्मा, मनोहर थाना उपखंड अधिकारी, मनोहर थाना डीवाईएसपी, थाना प्रभारी प्रेम बिहारी नगर आदि विभिन्न अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.