ETV Bharat / state

Jhalawar Crime News: क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी, संदिग्ध मौत का मामला दर्ज - पांच दिन पुराना लग रहा है शव

राजस्थान के झालावाड़ की बाघेर घाटी के जंगल में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. पुलिस ने जांच के बाद मृतक की शिनाख्त मंडावर गांव निवासी दीपक भील के रूप में की है.

Jhalawar Crime News
झालावाड़ में क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी
author img

By

Published : May 19, 2023, 9:00 PM IST

झालावाड़. जिले के झालावाड़ बारां मेगा हाईवे पर स्थित बाघेर घाटी के जंगल मे शुक्रवार को एक युवक का सड़ा गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खानपुर के सीएचसी अस्पताल की मॉर्चरी भिजवाया. मृतक के शव के पास से मिले मोबाइल की जांच पड़ताल के बाद उसकी शिनाख्त क्षेत्र के मंडावर गांव निवासी दीपक भील के रूप में हुई.

ये भी पढ़ेंः रेप के मामले में जेल से बाहर आए युवक की सिर कुचलकर निर्मम हत्या, जंगल में मिला शव

पांच दिन पुराना लग रहा है शवः इस मामले में खानपुर थाना अधिकारी हरिसिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस मित्र व ग्रामीणों के द्वारा बाघेर घाटी के जंगल में एक क्षत-विक्षत शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे. जहां शव को जंगल में जंगली जानवरों ने कई जगहों से खाकर क्षत-विक्षत कर दिया था. वहीं मौके पर बीयर की खाली बोतल भी बरामद हुई है. बाद में मौके पर कोटा से एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलवाकर फोटोग्राफी करवाई गई. शव करीब 4 से 5 दिन पुराना लग रहा है. फिलहाल मामले में पुलिस मृतक के मोबाइल के आधार पर प्राथमिक अनुसंधान में जुटी हुई है.

पिता ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगायाः दूसरी ओर परिजनों के बयान के आधार पर भी पुलिस की जांच आगे बढ़ाई जा रही है. फिलहाल खानपुर थाना पुलिस ने संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतक के पिता ने पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया है. युवक के पिता का आरोप है कि दीपक अपने गांव की ही लड़की से प्रेम करता था. लड़की की शादी कहीं और हो जाने पर वह पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि संभवतः लड़की के परिवार वालों ने ही उसके बेटे के साथ मारपीट की है और उसी दौरान उनके बेटे की मौत हुई है.

झालावाड़. जिले के झालावाड़ बारां मेगा हाईवे पर स्थित बाघेर घाटी के जंगल मे शुक्रवार को एक युवक का सड़ा गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खानपुर के सीएचसी अस्पताल की मॉर्चरी भिजवाया. मृतक के शव के पास से मिले मोबाइल की जांच पड़ताल के बाद उसकी शिनाख्त क्षेत्र के मंडावर गांव निवासी दीपक भील के रूप में हुई.

ये भी पढ़ेंः रेप के मामले में जेल से बाहर आए युवक की सिर कुचलकर निर्मम हत्या, जंगल में मिला शव

पांच दिन पुराना लग रहा है शवः इस मामले में खानपुर थाना अधिकारी हरिसिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस मित्र व ग्रामीणों के द्वारा बाघेर घाटी के जंगल में एक क्षत-विक्षत शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे. जहां शव को जंगल में जंगली जानवरों ने कई जगहों से खाकर क्षत-विक्षत कर दिया था. वहीं मौके पर बीयर की खाली बोतल भी बरामद हुई है. बाद में मौके पर कोटा से एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलवाकर फोटोग्राफी करवाई गई. शव करीब 4 से 5 दिन पुराना लग रहा है. फिलहाल मामले में पुलिस मृतक के मोबाइल के आधार पर प्राथमिक अनुसंधान में जुटी हुई है.

पिता ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगायाः दूसरी ओर परिजनों के बयान के आधार पर भी पुलिस की जांच आगे बढ़ाई जा रही है. फिलहाल खानपुर थाना पुलिस ने संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतक के पिता ने पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया है. युवक के पिता का आरोप है कि दीपक अपने गांव की ही लड़की से प्रेम करता था. लड़की की शादी कहीं और हो जाने पर वह पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि संभवतः लड़की के परिवार वालों ने ही उसके बेटे के साथ मारपीट की है और उसी दौरान उनके बेटे की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.