झालावाड़. बारां जिले में पूर्व सभापति गौरव शर्मा की पिछले दिनों गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में शुक्रवार को सर्व ब्राह्मण समाज झालावाड़ के तत्वावधान में शहर बंद रहा. इससे पहले बारां जिले को भी सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से बंद करवाया गया था.
गुरुवार शाम को झालावाड़ के मंगलपुरा इलाके में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी. इस दौरान घटना के विरोध में झालावाड़ शहर को बंद रखने का आह्वान किया गया था. इसके तहत शुक्रवार सुबह से ही सर्व ब्राह्मण समाज के कई नेता शहपर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर दुकानों को बंद करवाते नजर आए. शहर में दुकानें बंद रही. समाज के प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा ने कहा कि बारां के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्याकांड के तार बड़े लोगों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण के चलते गौरव शर्मा की हत्या में शामिल रहे बदमाश अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से कुछ लोगों की गिरफ्तारियां करते हुए महज खानापूर्ति कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में झालावाड़ शहर में बंद का आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करके नारको टेस्ट कराया जाए और मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि मांगें नहीं मानने पर आंदोलन तेज किया जाएगा. बता दें कि बारां जिले में प्रॉपर्टी विवाद में 7 जून को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव शर्मा पर कांग्रेस महासचिव राजेंद्र मीणा ने फायरिंग कर दी थी. घटना में गभीर रूप से घायल हुए गौरव शर्मा को कोटा रेफर किया गया था, जहां 8 जून को उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस की निगरानी में 9 जून को अंतिम संस्कार हुआ था.