झालावाड़. जिले की खानपुर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के मामले में एसपी ने पहले थानाधिकारी को सस्पेंड किया और उसके बाद थाने के पूरे 21 पुलिसकर्मियों के स्टाफ को भी लाइन हाजिर कर दिया. मामले की छानबीन की जा रही है.
खानपुर थाना पुलिस की हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. थाने के पूरे 21 पुलिसकर्मियों के स्टाफ को भी मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा के साथ प्रकरण की न्यायिक जांच भी करवाई जाएगी. परिजनों ने बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
यह भी पढ़ेंः भरतपुरः संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि खानपुर निवासी राजेश मीणा को पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे पाबंद करके छोड़ दिया गया था. ऐसे में शाम को वापस उसकी मां ने घर पर शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर पुलिस उसे वापस थाने ले गई. खाना खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ऐसे में परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि युवक के साथ हिरासत में मारपीट की गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। इसके बाद परिजनों ने थाने में हंगामा कर दिया तथा शव लेने से इनकार कर दिया. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर खानपुर थाने के सीआई कमल चंद मीणा को सस्पेंड करने के साथ सभी 21 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया है