ETV Bharat / state

Crime In Jhalawar : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 13 लाख के गांजे के साथ 4 गिरफ्तार - Crime In Jhalawar

झालावाड़ की बकानी थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने एक कार से 125 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपए आंकी जा रही है. साथ ही पुलिस ने ट्रक और एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Jhalawar police seized Drugs worth Rs 13 lakh
झालावाड़ की बकानी थाना पुलिस की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 11:04 PM IST

झालावाड़. जिले की बकानी थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एक ट्रक में चोरी छुपे ले जा रहे करीब 13 लाख रुपए कीमत के 125 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे को पुलिस ने जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि अवैध मादक पदार्थ की इतनी बड़ी खेप आखिर कहां सप्लाई की जाने वाली थी.

मामले में जानकारी साझा करते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी दिनों में राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बॉर्डर इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है. सोमवार को जिले की डीएसटी (District Special Teams) टीम की ओर से बकानी थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी का इनपुट दिया गया था. इसी को लेकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और डीएसपी मुकुल शर्मा के निर्देशन पर बकानी थाना प्रभारी भूपेश शर्मा को राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर स्थित बरखेड़ा नाके पर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान पुलिस ने सामने से आते हुए ट्रक व एस्कॉर्ट कर रही कार को रुकवाकर जब उसकी गहन तलाशी ली तो ट्रक में 125 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

पढ़ें : Rajasthan : झालावाड़ में दो करोड़ की विदेशी शराब के साथ चार कंटेनर जब्त

NDPS एक्ट में मामला दर्ज : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक आरोपी शाहरुख खान पुत्र युसूफ खान व शाहरुख पुत्र याकूब खान को और इसी तरह ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार से आरोपी राहुल व शादान को एनडीपीएस ( NARCOTIC DRUGS AND PSYCHOTROPIC SUBSTANCES) एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके से तस्करी में काम में लिए जाने वाले ट्रक और कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस चारों आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी छानबीन कर रही है. वहीं इस बात को लेकर भी अनुसंधान जारी है कि इतनी बड़ी नशे की खेप आखिर कहां सप्लाई की जाने वाली थी.

झालावाड़. जिले की बकानी थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एक ट्रक में चोरी छुपे ले जा रहे करीब 13 लाख रुपए कीमत के 125 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे को पुलिस ने जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि अवैध मादक पदार्थ की इतनी बड़ी खेप आखिर कहां सप्लाई की जाने वाली थी.

मामले में जानकारी साझा करते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी दिनों में राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बॉर्डर इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है. सोमवार को जिले की डीएसटी (District Special Teams) टीम की ओर से बकानी थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी का इनपुट दिया गया था. इसी को लेकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और डीएसपी मुकुल शर्मा के निर्देशन पर बकानी थाना प्रभारी भूपेश शर्मा को राजस्थान-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर स्थित बरखेड़ा नाके पर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान पुलिस ने सामने से आते हुए ट्रक व एस्कॉर्ट कर रही कार को रुकवाकर जब उसकी गहन तलाशी ली तो ट्रक में 125 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

पढ़ें : Rajasthan : झालावाड़ में दो करोड़ की विदेशी शराब के साथ चार कंटेनर जब्त

NDPS एक्ट में मामला दर्ज : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक आरोपी शाहरुख खान पुत्र युसूफ खान व शाहरुख पुत्र याकूब खान को और इसी तरह ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार से आरोपी राहुल व शादान को एनडीपीएस ( NARCOTIC DRUGS AND PSYCHOTROPIC SUBSTANCES) एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके से तस्करी में काम में लिए जाने वाले ट्रक और कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस चारों आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी छानबीन कर रही है. वहीं इस बात को लेकर भी अनुसंधान जारी है कि इतनी बड़ी नशे की खेप आखिर कहां सप्लाई की जाने वाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.