ETV Bharat / state

झालावाड़ ACB की कार्रवाई, खानपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB action in Khanpur

झालावाड़ एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए खानपुर ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Jhalawar ACB action,  ACB action in Khanpur
झालावाड़ एसीबी की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:49 PM IST

खानपुर (झालावाड़). जिले में बुधवार को झालावाड़ एसीबी की टीम ने खानपुर ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने रिश्वत की राशि डॉक्टर के सरकारी आवास से बरामद की.

झालावाड़ एसीबी की कार्रवाई

बता दें कि बीते एक हफ्ते में झालावाड़ एसीबी टीम की यह दूसरी कार्रवाई है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी संजय मेहरा ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि परिवादी अस्थाई रूप से पनवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेल नर्स के रूप में कार्य करता है. ऐसे में खानपुर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने उसका ट्रांसफर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेल में करने की धमकी दी है. साथ ही ट्रांसफर नहीं करने के लिए 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.

पढ़ें- शर्मनाक! महीनों से नाबालिग बहन के साथ कर रहा था दुष्कर्म, Pregnant होने पर हुआ खुलासा

मीणा ने बताया कि बुधवार को परिवादी हरिगढ़ में बीसीएमएचओ के सरकारी घर पर रिश्वत की राशि देने गया, जिस पर एसीबी ने आरोपी बीसीएमएचओ को ट्रैप कर लिया. एसीबी टीम ने आरोपी डॉक्टर के सरकारी आवास की खिड़की से रिश्वत की राशि बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसीबी की इस कार्रवाई टीम में कन्हैयालाल उपनिरीक्षक, गोपाल लाल मुख्य आरक्षक, देवदान सिंह, परमेश कुमार समेत सूरजमल शामिल रहे.

खानपुर (झालावाड़). जिले में बुधवार को झालावाड़ एसीबी की टीम ने खानपुर ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने रिश्वत की राशि डॉक्टर के सरकारी आवास से बरामद की.

झालावाड़ एसीबी की कार्रवाई

बता दें कि बीते एक हफ्ते में झालावाड़ एसीबी टीम की यह दूसरी कार्रवाई है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी संजय मेहरा ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि परिवादी अस्थाई रूप से पनवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेल नर्स के रूप में कार्य करता है. ऐसे में खानपुर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने उसका ट्रांसफर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेल में करने की धमकी दी है. साथ ही ट्रांसफर नहीं करने के लिए 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.

पढ़ें- शर्मनाक! महीनों से नाबालिग बहन के साथ कर रहा था दुष्कर्म, Pregnant होने पर हुआ खुलासा

मीणा ने बताया कि बुधवार को परिवादी हरिगढ़ में बीसीएमएचओ के सरकारी घर पर रिश्वत की राशि देने गया, जिस पर एसीबी ने आरोपी बीसीएमएचओ को ट्रैप कर लिया. एसीबी टीम ने आरोपी डॉक्टर के सरकारी आवास की खिड़की से रिश्वत की राशि बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसीबी की इस कार्रवाई टीम में कन्हैयालाल उपनिरीक्षक, गोपाल लाल मुख्य आरक्षक, देवदान सिंह, परमेश कुमार समेत सूरजमल शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.