खानपुर (झालावाड़). जिले में बुधवार को झालावाड़ एसीबी की टीम ने खानपुर ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने रिश्वत की राशि डॉक्टर के सरकारी आवास से बरामद की.
बता दें कि बीते एक हफ्ते में झालावाड़ एसीबी टीम की यह दूसरी कार्रवाई है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी संजय मेहरा ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि परिवादी अस्थाई रूप से पनवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेल नर्स के रूप में कार्य करता है. ऐसे में खानपुर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने उसका ट्रांसफर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेल में करने की धमकी दी है. साथ ही ट्रांसफर नहीं करने के लिए 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
पढ़ें- शर्मनाक! महीनों से नाबालिग बहन के साथ कर रहा था दुष्कर्म, Pregnant होने पर हुआ खुलासा
मीणा ने बताया कि बुधवार को परिवादी हरिगढ़ में बीसीएमएचओ के सरकारी घर पर रिश्वत की राशि देने गया, जिस पर एसीबी ने आरोपी बीसीएमएचओ को ट्रैप कर लिया. एसीबी टीम ने आरोपी डॉक्टर के सरकारी आवास की खिड़की से रिश्वत की राशि बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसीबी की इस कार्रवाई टीम में कन्हैयालाल उपनिरीक्षक, गोपाल लाल मुख्य आरक्षक, देवदान सिंह, परमेश कुमार समेत सूरजमल शामिल रहे.