झालावाड़. अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हथियार तस्कर के कब्जे से पांच अवैध पिस्टल और छह देशी कट्टे समेत 30 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया. अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में झालावाड़ जिला पुलिस को सीमावर्ती मध्यप्रदेश के धार और खरगोन जिले के हथियार तस्करों के द्वारा बड़ी मात्रा में हथियार झालावाड़ जिले और जिले के रास्ते राजस्थान में तस्करी करने की सूचना मिल रही थी. इस पर जिला स्पेशल टीम को मध्य प्रदेश के हथियार तस्करों के झालावाड़ में मूवमेंट के इनपुट मिले थे.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: डीएसटी ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, एक मार्शल जीप की जब्त
इस पर कोतवाली पुलिस, रायपुर थाना और जिला स्पेशल टीम की एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने राजस्थान, मध्यप्रदेश सीमा पर चंवली नाके के पास नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल से हथियार सप्लाई करने आ रहे एक हथियार तस्कर को धर दबोचा, जिसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए. पुलिस अब गिरफ्तार हथियार तस्कर अवतार सिंह से गहन पूछताछ में जुटी हुई है, जिसमें हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार, 7 पेटी देशी शराब जब्त
मामले में एसपी डॉ. किरण सिद्धू ने बताया, आरोपी हथियार तस्कर ने लॉकडाउन के दौरान हथियार तस्करी के समय को मुफीद माना. क्योंकि इस वक्त पूरा प्रशासन और पुलिस कोरोना से लड़ाई में जुटे हुए हैं. इसी के चलते वो इस दौरान हथियार तस्करी करने राजस्थान सीमा में दाखिल हुआ था, जहां पुलिस के हत्थे चढ़ गया.