झालावाड़. अस्पताल में एक बार फिर से निशुल्क भोजन शाला की शुरुआत की गई है. जिसमें मरीजों और उनके परिजनों को प्रत्येक दिन सुबह-शाम निशुल्क भोजन मिलेगा. शनिवार को अस्पताल परिसर में झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने भोजनशाला का उद्धघाटन किया.
बता दे कि झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय में मानव सेवा समिति की ओर से मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए निशुल्क भोजनशाला की शुरुआत की गई है. जिसमें मरीजों और उनके परिजनों को प्रत्येक दिन सुबह-शाम निशुल्क भोजन वितरित किया जाएगा. शनिवार को अस्पताल परिसर में झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने भोजनशाला का उद्धघाटन किया.
इस दौरान मरीजों और उनके तीमारदारों को निशुल्क भोजन वितरित किया गया. गौरतलब है कि मानव सेवा समिति के द्वारा अस्पताल में पहले भी भोजनशाला का संचालन किया जाता था लेकिन 4 साल पहले प्रशासन की और से इसे बंद करवा दिया गया था. ऐसे में आज फिर इसे शुरू कर दिया गया है. जिससे गरीब मरीजों को फायदा मिलेगा.
पढ़ेंः मंदी को थामने के लिए वित्त मंत्री ने किए कई ऐलान, अर्थव्यवस्था को मिलेगी राहत
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बताया कि इस भोजनशाला की शुरुआत 2013 में की गई थी. जिसे 2017 में राजनीतिक द्वेषता के चलते बंद करवा दिया गया था. इन 4 सालों में हमने 20 लाख लोगों को निशुल्क भोजन करवाया था. उसके बाद फिर से हमें लोगों का सहयोग मिलने लगा और आज फिर से इसकी शुरुआत हमने की है.
इसके तहत अस्पताल में प्रत्येक बेड पर दो कूपन दिए जाएंगे जिसमें मरीज और उनके तीमारदारों को निशुल्क भोजन करवाया जाएगा. उदघाटन के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन आरके आसेरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीना, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव और अनेक लोग मौजूद रहे.