झालावाड़: देश में आज से विक्रम संवत 2080 भारतीय नववर्ष की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर झालावाड़ जिले में भारतीय नववर्ष की शुरुआत को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए कई दिनों से हिन्दू महोत्सव आयोजन समिति के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए है. पूरे शहर की सड़कों और चौराहों को भगवा पताकाओं और तोरण द्वारों से सजाया गया है. हर तरफ तोरण द्वार और स्वागत के लिए मंच बनाए गए है. पूरे शहर को भगवामय बना दिया गया है. हर तरफ हिन्दू महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है. इस दौरान निकाली जाने वाली शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की गई है.
शोभायात्रा में इस बार पुरुष साफा, दुपट्टा धारण कर समूह में चलेंगे और महिलाओं की वाहन रैली रहेगी. चल झांकियों के माध्यम से शोभायात्रा को और खास बनाया गया है. शोभायात्रा में घोड़े,बग्गी, उज्जैन की तोप, ढोल और ताशे, नासिक का ढोल विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे. साथ ही ग्लाईडर से पूरे मार्ग पर पुष्पवर्षा की जाएगी. शहर में भारतीय नववर्ष के लिए हर चौराहे पर स्टेज बनाए गए है, जहां पर दिल्ली और वृन्दावन के कलाकारों द्वारा चल झांकियों व धार्मिक भजनों पर नृत्य और वृन्दावन की रास लीला का मंचन किया जाएगा.
पढ़ें : नवरात्रि पर सजा मां कैला देवी का दरबार, मत्था टेकने को उमड़ रहे श्रद्धालु
उधर भारतीय नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की भव्यता को देखकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने जहां एक और झालावाड़-झालरापाटन शहर में कार्यक्रम के एक दिन पहले शहर फ्लैग मार्च किया है, तो वहीं एएसपी देवेंद्र सिंह, डीएसपी बृजमोहन मीणा सहित कोतवाली पुलिस द्वारा भी झालावाड़ शहर की सड़कों पर पैदल घूमकर मार्ग का अवलोकन किया गया है. एएसपी देवेंद्र सिंह ने नागरिकों से सभी त्योहारों को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ संपूर्ण करने की अपील की है.