झालावाड़. पिडावा क्षेत्र के रायपुर में पहली बार बगुलों के मरने का मामला सामने आया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है. इसके अलावा झालावाड़ शहर के राडी के बालाजी क्षेत्र में भी एक बगुले की मौत हुई है. वहीं मंगलवार को 22 कौओं की भी मौत हुई है. इनमें राडी के बालाजी और कनवाड़ा में एक-एक कौओं की मौत हुई है. असनावर में पांच और भवानी मंडी में दो कौओं की मौत हुई है.
वहीं रायपुर में एक कोयल की और कौवे की भी मौत हुई है. इसके अलावा पिड़ावा में तीन और झालरापाटन में पांच कौओं की मौत हुई है. इसके अलावा पनवाड़ में दो कौओं की मौत हुई है. इससे पहले भी पनवाड़ में 10 कौओं की मौत हो चुकी तथा 60 मुर्गियों की भी मौत हुई है, जिनको पशुपालन विभाग और नगर परिषद के कार्मिकों ने पीपीई किट पहनकर गड्ढे में डालकर जला दिया है. इसके अलावा शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र को पूरी तरह से बंद किया हुआ है. वहां पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पाली में Bird Flu अलर्ट...जिले भर में बनाए 8 कंट्रोल रूम
वहीं जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि उनके आसपास कोई भी मृत पक्षी दिखाई दे तो उसकी तत्काल सूचना उप वन संरक्षक कार्यालय झालावाड़ के दूरभाष नंबर पर दें. कार्यालय के दूरभाष नंबर 07432-232230, झालरापाटन में क्षेत्रीय वन अधिकारी झालावाड़ 8112250657, खानपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी खानपुर 9413353941, असनावर में क्षेत्रीय वन अधिकारी असनावर 9462885957, बकानी में क्षेत्रीय वन अधिकारी बकानी 9929594517, अकलेरा में क्षेत्रीय वन अधिकारी अकलेरा 9928854507, पिडावा में क्षेत्रीय वन अधिकारी पिडावा 9660880257, मनोहरथाना में क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोहरथाना 9928854507, डग में क्षेत्रीय वन अधिकारी डग 9929594517 संपर्क नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.