ETV Bharat / state

आफत ही आफत! झालावाड़ में कौओं के बाद अब बगुला और कोयल भी हो रही Bird Flu का शिकार - झालावाड़ में बगुलों की मौत

झालावाड़ में बर्ड फ्लू (Bird Flu) से पक्षियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. बर्ड फ्लू ने झालावाड़ के अधिकतर हिस्सों में अपने पांव पसार लिए हैं. वहीं कौओं के साथ अब बुगलों की भी बर्ड फ्लू से मौत होने का मामला सामने आया है, जिसके चलते प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

Bird Flu Panic in Rajasthan, Cuckoo dies in Jhalawar, Heron died in Jhalawar, Crows died in Jhalawar, झालावाड़ में कोयल की मौत, झालावाड़ में बगुलों की मौत, झालावाड़ में कौओं की मौत
बगुला और कोयल भी हो रही Bird Flu का शिकार
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 2:06 PM IST

झालावाड़. पिडावा क्षेत्र के रायपुर में पहली बार बगुलों के मरने का मामला सामने आया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है. इसके अलावा झालावाड़ शहर के राडी के बालाजी क्षेत्र में भी एक बगुले की मौत हुई है. वहीं मंगलवार को 22 कौओं की भी मौत हुई है. इनमें राडी के बालाजी और कनवाड़ा में एक-एक कौओं की मौत हुई है. असनावर में पांच और भवानी मंडी में दो कौओं की मौत हुई है.

बगुला और कोयल भी हो रही Bird Flu का शिकार

वहीं रायपुर में एक कोयल की और कौवे की भी मौत हुई है. इसके अलावा पिड़ावा में तीन और झालरापाटन में पांच कौओं की मौत हुई है. इसके अलावा पनवाड़ में दो कौओं की मौत हुई है. इससे पहले भी पनवाड़ में 10 कौओं की मौत हो चुकी तथा 60 मुर्गियों की भी मौत हुई है, जिनको पशुपालन विभाग और नगर परिषद के कार्मिकों ने पीपीई किट पहनकर गड्ढे में डालकर जला दिया है. इसके अलावा शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र को पूरी तरह से बंद किया हुआ है. वहां पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: पाली में Bird Flu अलर्ट...जिले भर में बनाए 8 कंट्रोल रूम

वहीं जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि उनके आसपास कोई भी मृत पक्षी दिखाई दे तो उसकी तत्काल सूचना उप वन संरक्षक कार्यालय झालावाड़ के दूरभाष नंबर पर दें. कार्यालय के दूरभाष नंबर 07432-232230, झालरापाटन में क्षेत्रीय वन अधिकारी झालावाड़ 8112250657, खानपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी खानपुर 9413353941, असनावर में क्षेत्रीय वन अधिकारी असनावर 9462885957, बकानी में क्षेत्रीय वन अधिकारी बकानी 9929594517, अकलेरा में क्षेत्रीय वन अधिकारी अकलेरा 9928854507, पिडावा में क्षेत्रीय वन अधिकारी पिडावा 9660880257, मनोहरथाना में क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोहरथाना 9928854507, डग में क्षेत्रीय वन अधिकारी डग 9929594517 संपर्क नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.

झालावाड़. पिडावा क्षेत्र के रायपुर में पहली बार बगुलों के मरने का मामला सामने आया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है. इसके अलावा झालावाड़ शहर के राडी के बालाजी क्षेत्र में भी एक बगुले की मौत हुई है. वहीं मंगलवार को 22 कौओं की भी मौत हुई है. इनमें राडी के बालाजी और कनवाड़ा में एक-एक कौओं की मौत हुई है. असनावर में पांच और भवानी मंडी में दो कौओं की मौत हुई है.

बगुला और कोयल भी हो रही Bird Flu का शिकार

वहीं रायपुर में एक कोयल की और कौवे की भी मौत हुई है. इसके अलावा पिड़ावा में तीन और झालरापाटन में पांच कौओं की मौत हुई है. इसके अलावा पनवाड़ में दो कौओं की मौत हुई है. इससे पहले भी पनवाड़ में 10 कौओं की मौत हो चुकी तथा 60 मुर्गियों की भी मौत हुई है, जिनको पशुपालन विभाग और नगर परिषद के कार्मिकों ने पीपीई किट पहनकर गड्ढे में डालकर जला दिया है. इसके अलावा शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र को पूरी तरह से बंद किया हुआ है. वहां पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: पाली में Bird Flu अलर्ट...जिले भर में बनाए 8 कंट्रोल रूम

वहीं जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि उनके आसपास कोई भी मृत पक्षी दिखाई दे तो उसकी तत्काल सूचना उप वन संरक्षक कार्यालय झालावाड़ के दूरभाष नंबर पर दें. कार्यालय के दूरभाष नंबर 07432-232230, झालरापाटन में क्षेत्रीय वन अधिकारी झालावाड़ 8112250657, खानपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी खानपुर 9413353941, असनावर में क्षेत्रीय वन अधिकारी असनावर 9462885957, बकानी में क्षेत्रीय वन अधिकारी बकानी 9929594517, अकलेरा में क्षेत्रीय वन अधिकारी अकलेरा 9928854507, पिडावा में क्षेत्रीय वन अधिकारी पिडावा 9660880257, मनोहरथाना में क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोहरथाना 9928854507, डग में क्षेत्रीय वन अधिकारी डग 9929594517 संपर्क नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.