झालावाड़. जिले की 4 सेशन साइट्स पर टीकाकरण अभियान जारी है. झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज, भवानी मंडी सीएचसी, रायपुर सीएचसी और अकलेरा सीएचसी में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीका लगने के बाद हेल्थ वर्कर्स को आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम में रखा जा रहा है. इस दौरान उनमें साइड इफेक्ट की निगरानी की जा रही है.
कोरोना का टीका लगवाने के बाद हेल्थ वर्कर्स के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई. इस मौके पर हेल्थ वर्कर्स ने बताया कि हमें गर्व है कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करने का मौका मिला. ऐसे में अब वैज्ञानिकों के कठिन परिश्रम से तैयार वैक्सीन लगवाने का अवसर उन्हें प्राप्त हो रहा है. ऐसे में वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. दर्द रहित है कोरोना का टीका, जोधपुर में 9 जगहों पर शुरू हुआ टीकाकरण
झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने भी मेडिकल कॉलेज स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और वैक्सीन लगने के बाद हेल्थ वर्कर से उनके अनुभव पूछे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है.
झालावाड़ में 4 सेशन साइट पर प्रतिदिन कुल 400 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिसके बाद धीरे-धीरे साइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही अन्य फ्रंटलाइनर वर्कर्स को टीके के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील भी की है कि फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना है.