झालावाड़. पुलिस लाइन झालावाड़ में मंगलवार को पुलिस कर्मियों की शारीरिक जांच के लिए एक निजी अस्पताल के सौजन्य से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने हेल्थ चेकअप कैंप की औपचारिक रूप से शुरुआत की.
हेल्थ चेकअप कैंप में जिले के सभी पुलिस, आरएसी और होमगार्ड के जवानों का बॉडी चेकअप होगा. जिससे उनकी कार्य क्षमता के अनुसार ही उन्हें ड्यूटी दी जाएगी. झालावाड़ के पुलिस लाइन में आयोजित इस हेल्थ चेक अप कैंप में पहुंचने पर आईजी कोटा रेंज रविदत्त गौड़ का गार्ड ऑफ ऑनर देकर अगवानी की गई.
इसके बाद कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू सहित आला पुलिस अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया. इसके बाद कार्यक्रम में आईजी रेंज ने पुलिसकर्मियों से फिट रहकर और मानसिक तनाव कम करने को लेकर भी जानकारियां दी. इस दौरान उन्होंने इस तरह के हेल्थ चेकअप कैंप को सराहनीय कदम बताते हुए पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की भी अपील की.
पढ़ें- झालावाड़: सड़क सुरक्षा माह की हुई शुरुआत, वाहन चालकों को बांटे हेलमेट
कार्यक्रम में आईजी ने हेल्थ चेकअप कैंप के लिए लगाई गई स्टॉल का भी अवलोकन किया. इस दौरान आईजी रेंज रविदत्त गौड़ ने भी अपना हेल्थ चेकअप करवाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए विभाग की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. जिसके तहत पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की दिशा में भी कदम बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही पुलिसकर्मियों को राहत मिलने की उम्मीद है. इस दौरान कार्यक्रम में जिले भर के पुलिस उपाधीक्षक समेत आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.