झालावाड़. जिले के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में संभाग स्तरीय सक्षम आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में 6 जिलों से आई हुई पचानवे 95 शारीरिक शिक्षिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गयी है. जो वापस जाकर न सिर्फ अपने विद्यार्थियों को बल्कि अपने साथ के कर्मचारियों को भी सेल्फ डिफेंस सिखाएंगी.
बता दें कि बालिका और महिला सुरक्षा की दिशा में मजबूत कदम उठाते हुए आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में कार्यरत शारिरिक शिक्षिकाओं के लिए इसका आयोजन किया गया है. जिसमें करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिले के शारीरिक शिक्षिकाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे है.
पढ़ेंः झालावाड़ः पटवार घर के बाहर कूड़े का ढेर बना राहगिरों के लिए परेशानी का सबब
शिविर में शिक्षिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस के अलग अलग सेशन लगाए गए है. जिनमें महिला ट्रेनर्स की ओर से ही इनको ट्रेनिंग दी गयी है. ट्रेनर्स ने बताया कि शिक्षिकाओं को यहां पर सेल्फ डिफेंस में जरूरी पंच, किक, ब्लॉक, थ्रो और हैंड मूवमेंट सिखाया गया है. ताकि यह शिक्षिकाएं स्वयं की रक्षा कर सकें. साथ ही आगे चलकर यह अपने विद्यार्थियों और साथी कर्मचारियों को भी आत्मरक्षा के गुण सिखा सकें.
ट्रेनिंग लेने के लिए आई शिक्षिकाओं का कहना है कि वह यहां पर सेल्फ डिफेंस सीख रहे है ताकि बालिकाओं और महिलाओं को सिखा सके. हैं जो कि लड़कियों के लिए बहुत जरुरी है. साथ ही बताया कि यहां पर उनको काफी अच्छे से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.