झालावाड़. पूजा तेजी ने पंजाब के पटियाला में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के महिला वर्ग की 10 हजार मीटर की लंबी दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर देश में झालावाड़ और राजस्थान का नाम रोशन किया है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पटियाला में आयोजित इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 4 के तहत 60वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में पूजा तेजी ने 35 मिनट 29 सेकंड में 10 हजार मीटर की लंबी दौड़ लगाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है.
यह भी पढ़ें: जरूरत के अनुरूप Vaccine की आपूर्ति करे केंद्र सरकार : गहलोत
साथ ही उसने पांच हजार मीटर की दौड़ में भी भाग लेते हुए चौथा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा भी पूजा ने उसके पहले अन्य प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किए हैं. पूजा तेजी के गोल्ड मेडल जीतने से झालावाड़ शहर में हर्ष का माहौल है. वहीं पूजा तेजी की इस उपलब्धि पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी बधाइयां दी.
गोल्ड मेडल जीतकर झालावाड़ पहुंची पूजा तेजी ने कहा, उन्हें शुरू से उम्मीद थी कि वो गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगी. उनकी इस जीत से पूरा राजस्थान खुश है और यही बात उन्हें ओलंपिक तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रही है.
यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार का अंत! पहले युवती पर तलवार से वार किया और फिर मौत को लगाया गले
पूजा तेजी ने कहा, उन्हें अब फिर से आने वाले नेशनल और ओलंपिक के लिए तैयारी करनी है. इसके लिए वो लगातार प्रयास करेंगी. साथ ही उन्होंने राजस्थान के दूसरे खिलाड़ियों को भी इसी तरह उपलब्धि हासिल करने के लिए कहा कि अपनी मेहनत और निरंतरता को बनाए रखें. साथ ही संतुलित और अच्छी डाइट भी लें, जिससे वे खेल के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.