ETV Bharat / state

गहलोत ने निंबाराम को दिल्ली में बैठे अपने आलाकमान के कहने पर फंसायाः श्रीचंद कृपलानी - निंबाराम

झालावाड़ पहुंचे पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के वीडियो विवाद मामले को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

श्रीचंद कृपलानी, Rajasthan News
श्रीचंद कृपलानी
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 9:59 PM IST

झालावाड़. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे श्रीचंद कृपलानी शुक्रवार को झालावाड़ के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के वीडियो विवाद मामले को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और मामले में संघ को बदनाम करने की साजिश बताया.

पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्षों से गंगा जल की तरह पवित्र रहा है. ऐसे में राष्ट्रवादी संगठन के क्षेत्रीय प्रचारक का नाम इस तरह से साजिश में शामिल कर उन्हें बदनाम करना यह गहलोत सरकार की ओछी मानसिकता को प्रकट करता है.

श्रीचंद कृपलानी

इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि सारे मामले में ना तो शिकायतकर्ता और ना ही वीडियो बनाने वाले ने संघ के प्रचारक का नाम लिया है, लेकिन फिर भी उन्हें इस मामले में केवल राजनीति के तहत फंसाने के लिए गहलोत सरकार ने यह काम किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने दिल्ली में बैठे अपने आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कहने पर निंबाराम को इस मामले में फंसाया है.

यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन का नेतृत्व करने के चलते पीएम मोदी जाट समाज से नाराज, एक भी जाट मंत्री कैबिनेट दर्जे का नहींः राम सिंह कास्वां

कृपलानी ने कहा कि जब देश में कोई भी विपदा आई है, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही एकमात्र ऐसा संगठन रहा है, जो हर मुसीबत में देशवासियों के साथ खड़ा रहा है. इस कोरोना काल में भी जहां लोग घरों में कैद थे, ऐसे वक्त में भी संघ ने ही हर जगह खड़े होकर सेवा का कार्य किया है.

ऐसे संगठन के पदाधिकारी पर इस तरह साजिश रचकर आरोप लगाना ये निंदनीय कार्य है. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन, विधायक नरेंद्र नागर, विधायक गोविंद रानीपुरिया और विधायक कालूराम मेघवाल भी मौजूद रहे.

झालावाड़. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे श्रीचंद कृपलानी शुक्रवार को झालावाड़ के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के वीडियो विवाद मामले को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और मामले में संघ को बदनाम करने की साजिश बताया.

पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्षों से गंगा जल की तरह पवित्र रहा है. ऐसे में राष्ट्रवादी संगठन के क्षेत्रीय प्रचारक का नाम इस तरह से साजिश में शामिल कर उन्हें बदनाम करना यह गहलोत सरकार की ओछी मानसिकता को प्रकट करता है.

श्रीचंद कृपलानी

इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि सारे मामले में ना तो शिकायतकर्ता और ना ही वीडियो बनाने वाले ने संघ के प्रचारक का नाम लिया है, लेकिन फिर भी उन्हें इस मामले में केवल राजनीति के तहत फंसाने के लिए गहलोत सरकार ने यह काम किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने दिल्ली में बैठे अपने आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कहने पर निंबाराम को इस मामले में फंसाया है.

यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन का नेतृत्व करने के चलते पीएम मोदी जाट समाज से नाराज, एक भी जाट मंत्री कैबिनेट दर्जे का नहींः राम सिंह कास्वां

कृपलानी ने कहा कि जब देश में कोई भी विपदा आई है, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही एकमात्र ऐसा संगठन रहा है, जो हर मुसीबत में देशवासियों के साथ खड़ा रहा है. इस कोरोना काल में भी जहां लोग घरों में कैद थे, ऐसे वक्त में भी संघ ने ही हर जगह खड़े होकर सेवा का कार्य किया है.

ऐसे संगठन के पदाधिकारी पर इस तरह साजिश रचकर आरोप लगाना ये निंदनीय कार्य है. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन, विधायक नरेंद्र नागर, विधायक गोविंद रानीपुरिया और विधायक कालूराम मेघवाल भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.