ETV Bharat / state

आज है पूर्व सीएम वुसंधरा राजे की कोटा में महारैली, पार्टी को कराएंगी अपनी ताकत और लोकप्रियता का एहसास - राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

आज रविवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की महारैली कोटा में होने जा रही है. जिसके लिए उनके पुत्र व सांसद दुष्यंत सिंह मोर्चा संभाले हुए हैं. कहा जा रहा है कि इसके माध्यम से वसुंधरा आलाकमान को अपनी ताकत व लोकप्रियता का एहसास कराएंगी.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 2:20 PM IST

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आज कोटा में महारैली होने जा रहा है. इस महारैली में शामिल होने के लिए झालावाड़ जिले से हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता रविवार सुबह से ही झालावाड़ सांसद कार्यालय में जुटने लगे हैं. वहीं सांसद कार्यालय से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहनों का काफिला भी कोटा के लिए रवाना हो रहा है. इस दौरान सांसद कार्यालय से भाजपा कार्यकर्ताओं ने रवाना होते वक्त वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में भी जमकर नारेबाजी की.

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज कोटा में आयोजित महारैली में शामिल हो रही है. रैली को लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. महारैली को सफल बनाने के लिए झालावाड़ जिले से करीब 15 हजार भाजपा कार्यकर्ता कोटा के लिए रवाना हुए हैं. इसके तहत चारों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्येक मंडल स्तर पर वाहनों की व्यवस्था की गई है. झालावाड़ सांसद कार्यालय से भी बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला रवाना किया गया है. जिसमें हजारों कार्यकर्ता कोटा पहुंच रहे हैं. महारैली की तैयारियों को लेकर सांसद दुष्यंत सिंह खुद बीते 2 दिनों से झालावाड़ में ही कैंप कर रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में कोटा पहुंचाने के लिए भाजपा नेताओं और विधायकों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है.

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे देर शाम महारैली के बाद कोटा से सड़क मार्ग द्वारा झालावाड़ पहुंचेगी. वसुंधरा राजे का झालावाड़ में तीन दिवसीय दौरा रहेगा. जिसके तहत वसुंधरा राजे 3 जुलाई को राड़ी के बालाजी मंदिर तथा पीपा धाम में आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रमों में भी शिरकत करेगी. जिसके बाद अगले 2 दिन ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगी. अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार वसुंधरा राजे 6 जुलाई को झालावाड़ से जयपुर के लिए रवाना होंगी.

पढ़ें Rajasthan : पहले कचरा फैलाया, फिर लगाई झाड़ू, वसुंधरा राजे का VIRAL VIDEO

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आज कोटा में महारैली होने जा रहा है. इस महारैली में शामिल होने के लिए झालावाड़ जिले से हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता रविवार सुबह से ही झालावाड़ सांसद कार्यालय में जुटने लगे हैं. वहीं सांसद कार्यालय से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहनों का काफिला भी कोटा के लिए रवाना हो रहा है. इस दौरान सांसद कार्यालय से भाजपा कार्यकर्ताओं ने रवाना होते वक्त वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में भी जमकर नारेबाजी की.

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज कोटा में आयोजित महारैली में शामिल हो रही है. रैली को लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. महारैली को सफल बनाने के लिए झालावाड़ जिले से करीब 15 हजार भाजपा कार्यकर्ता कोटा के लिए रवाना हुए हैं. इसके तहत चारों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्येक मंडल स्तर पर वाहनों की व्यवस्था की गई है. झालावाड़ सांसद कार्यालय से भी बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला रवाना किया गया है. जिसमें हजारों कार्यकर्ता कोटा पहुंच रहे हैं. महारैली की तैयारियों को लेकर सांसद दुष्यंत सिंह खुद बीते 2 दिनों से झालावाड़ में ही कैंप कर रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में कोटा पहुंचाने के लिए भाजपा नेताओं और विधायकों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है.

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे देर शाम महारैली के बाद कोटा से सड़क मार्ग द्वारा झालावाड़ पहुंचेगी. वसुंधरा राजे का झालावाड़ में तीन दिवसीय दौरा रहेगा. जिसके तहत वसुंधरा राजे 3 जुलाई को राड़ी के बालाजी मंदिर तथा पीपा धाम में आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रमों में भी शिरकत करेगी. जिसके बाद अगले 2 दिन ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगी. अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार वसुंधरा राजे 6 जुलाई को झालावाड़ से जयपुर के लिए रवाना होंगी.

पढ़ें Rajasthan : पहले कचरा फैलाया, फिर लगाई झाड़ू, वसुंधरा राजे का VIRAL VIDEO

Last Updated : Jul 2, 2023, 2:20 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.