ETV Bharat / state

झालावाड़ में मजिस्ट्रेट निवास पर सेंधमारी करने वाले 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार - मजिस्ट्रेट के निवास पर चोरी

Five vicious criminals arrested, झालावाड़ में मजिस्ट्रेट निवास पर सेंधमारी करने वाले 5 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के महज कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को दबोच लिया, जिनके पास से चोरी के सामान बरामद किे गए हैं.

Five vicious criminals arrested
Five vicious criminals arrested
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 7:01 AM IST

झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में बीते 16 जनवरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास पर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चारों ने मजिस्ट्रेट के आवास से पांच पंखे, एक गीजर, पानी की मोटर सहित करीब एक लाख रुपए के घरेलू सामान चुराए थे. वहीं, इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से ही पुलिस चारों की तलाश में जुटी थी. खानपुर थाना पुलिस ने टीम घटित कर अनुसंधान शुरू किया और महज 12 घंटे के भीतर ही इस चोरी की वारदात में संलिप्त शहर के पांच शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर किया. गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से चोरी हुए सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं.

खानपुर थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं और उनके खिलाफ चोरी, नकबजनी व आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए शातिर नकबजनों की शिनाख्त नासीर हुसैन, इमरान तेजकरण उर्फ बबलू, अल्ताफ हुसैन और ओमप्रकाश मीणा निवासी खानपुर के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के बाद शहर में हुई चोरी की अन्य घटनाओं के भी खुलासे की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें - चोरों ने 5 दुकानों के तोड़े ताले, लाखों के माल पर हा​थ किया साफ

थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी ने आरोपियों को मजिस्ट्रेट के आवास में घुसते देखा था. इसके कारण पूरे मामले का खुलासा कुछ ही घंटे में हो सका. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से मजिस्ट्रेट आवास से चुराए गए सभी घरेलू सामानों को बरामद कर लिया है. बता दें कि इन दिनों क्षेत्र में तेज सर्दी के कारण लोग गहरी नींद में सोए होते हैं. ऐसे में बदमाश सुने पड़े मकानों में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

दूसरी ओर छोटे-मोटे घरेलू सामानों की चोरी को पुलिस भी नजरअंदाज कर देती है, लेकिन इस बार खानपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास से सामानों की चोरी हुई थी. यही वजह है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कुछ ही घंटों में शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में बीते 16 जनवरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास पर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चारों ने मजिस्ट्रेट के आवास से पांच पंखे, एक गीजर, पानी की मोटर सहित करीब एक लाख रुपए के घरेलू सामान चुराए थे. वहीं, इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से ही पुलिस चारों की तलाश में जुटी थी. खानपुर थाना पुलिस ने टीम घटित कर अनुसंधान शुरू किया और महज 12 घंटे के भीतर ही इस चोरी की वारदात में संलिप्त शहर के पांच शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर किया. गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से चोरी हुए सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं.

खानपुर थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं और उनके खिलाफ चोरी, नकबजनी व आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए शातिर नकबजनों की शिनाख्त नासीर हुसैन, इमरान तेजकरण उर्फ बबलू, अल्ताफ हुसैन और ओमप्रकाश मीणा निवासी खानपुर के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के बाद शहर में हुई चोरी की अन्य घटनाओं के भी खुलासे की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें - चोरों ने 5 दुकानों के तोड़े ताले, लाखों के माल पर हा​थ किया साफ

थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी ने आरोपियों को मजिस्ट्रेट के आवास में घुसते देखा था. इसके कारण पूरे मामले का खुलासा कुछ ही घंटे में हो सका. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से मजिस्ट्रेट आवास से चुराए गए सभी घरेलू सामानों को बरामद कर लिया है. बता दें कि इन दिनों क्षेत्र में तेज सर्दी के कारण लोग गहरी नींद में सोए होते हैं. ऐसे में बदमाश सुने पड़े मकानों में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

दूसरी ओर छोटे-मोटे घरेलू सामानों की चोरी को पुलिस भी नजरअंदाज कर देती है, लेकिन इस बार खानपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के आवास से सामानों की चोरी हुई थी. यही वजह है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कुछ ही घंटों में शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.